केले के छिलके से हेयर ग्रोथ कैसे करें? काम आएंगे ये टिप्स

क्या आपको पता है कि केले के छिलके का इस्तेमाल हेयर मास्क बनाने के लिए किया जा सकता है। बस आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए, क्योंकि गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया छिलका नुकसानदायक साबित हो सकता है।
image

आजकल हर कोई झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं। जरूरत से ज्यादा पतले न सिर्फ हमारी खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि परेशानी का सबब भी बन जाते हैं। कई बार तो स्कैल्प पर डैंड्रफ की पपड़ी भी जमने लगती है, ऐसे में बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी है। हालांकि, कई बार बाहर की चीजों को इस्तेमाल करना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

ऐसे में जरूरी है नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाए, जिससे फायदा तो पता नहीं लेकिन कोई नुकसान न हो। आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह बालों की ग्रोथ बढ़ाने में एक बेहतरीन औषधि की तरह काम कर सकता है। बता दें केले के छिलके में कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो न केवल बालों को झड़ने से रोकते हैं।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं और बालों को पोषण पहुंचा सकते हैं।

केले के छिलके का इस्तेमाल बालों पर किया जा सकता है?

how to use banana peel for hair growth

केले के छिलके का इस्तेमाल बालों पर किया जा सकता है। हालांकि, इसके फायदे बालों की प्रकृति पर निर्भर करते हैं। अगर आपका स्कैल्प जरूरत से ज्यादा सेंसिटिव है, तो पहले एक बार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें। वही अगर आपके बाल रूखे हैं या जरूरत से ज्यादा झड़ते हैं, तो छिलके फायदेमंद हो सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-केले के साथ उसका छिलका भी है त्वचा और बालों के लिए गुणकारी, ऐसे करें इस्तेमाल

केले के छिलके का इस्तेमाल कैसे करें?

केले के छिलके में विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल दो तरह से कर सकते हैं। पहला केले के छिलके सुखाकर दूसरा इसका पेस्ट या हेयर मास्क बनाकर। बस आपको सही जानकारी और लगाने का तरीका मालूम होना चाहिए।

केले के छिलके का पाउडर बनाकर कैसे लगाएं?

how to use banana peel for hair growth (2)

अगर आप केले के छिलके को लगाना चाहते हैं, तो पाउडर बनाकर लगा सकते हैं। पाउडर बनाने के लिए आपको छिलके साफ करके सुखाने होंगे। सुखाने के बाद मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लेना है। बस आपको पानी का इस्तेमाल नहीं करना है।

कैसे लगाएं?

  • एक कटोरी में 1 चम्मच केले का पाउडर निकालें।
  • इसमें 2 से 3 चम्मच दूध डालकर पेस्ट बना लें।
  • पेस्ट बनाने के बाद बालों पर लगाएं।
  • लगभग 15 मिनट के बाद बालों से इसे साफ कर लें।

केले के छिलके और एलोवेरा जेल लगाएं

Can I rub banana peels on my face every day

आप बालों को झड़ने से बचाने के लिए एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

क्या करें?

  • सबसे पहले आधी कटोरी एलोवेरा जेल निकाल लें।
  • फिर 1 चम्मच केले के पाउडर को डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
  • अब हेयर मास्क की तरह बालों परलगाएं।
  • 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें और अच्छी तरह से साफ करें।
  • साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें।

नोट- इसका इस्तेमाल करने से पहले पेच टेस्ट जरूर करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP