herzindagi
image

चेहरे पर ऐसे करें केले के छिलके का इस्तेमाल, डेड स्किन से मिलेगा छुटकारा

अगर आप भी अपने चेहरे को खूबसूरत बनान चाहती हैं और इसके लिए काफी कोशिश कर रही हैं, तो आप ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं इस उपाय को कर सकती हैं। इससे आपको चेहरे पर असर देखने को मिलेगा। 
Editorial
Updated:- 2025-02-18, 18:37 IST

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए अधिकतर लड़कियां नए नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। यही नहीं कुछ लड़कियां तो अपने चेहरे पर ग्लो लेन के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कुछ लड़कियों को इससे असर नहीं हो पता है और ऐसे में वे काफी परेशान रहती हैं। अगर आप भी अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए काफी कोशिशें कर रहीं हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट के बताए एक खास उपाय को बताएंगे, जिसे कर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय 

banana i

ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा के मुताबिक ऐसी कई लड़कियां हैं, जो अपने चेहरे को चमकदार बनाने के लिए कई उपाय करती हैं। यही नहीं कुछ लड़कियां तो मेडिकल ट्रीटमेंट का भी सहारा लेती हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा दवाइयों का इस्तेमाल शरीर के साथ साथ स्किन को भी नुकसान पंहुचा सकता है और इससे कई तरह की परेशानियां शुरू हो जाती हैं। अगर आप भी अपने चेहरे पर ग्लो लाना चाहती हैं, तो आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: होंठों से निकलने लगी हैं स्किन, तो  एक्सपर्ट के बताएं ये घरेलु नुस्खें करें ट्राई

केले के छिलके का इस्तेमाल

केला सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी लाभकारी माना गया है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती है, इसके लिए सबसे पहले आप केले के छिलके के अंदर के हिस्से को अपने चेहरे पर लगाकर हलके हाथों से घुमाएं इसके बाद इसे कम से कम 5 मिनट तक लगा रहने दें, अब आप अपने चेहरे को धो लें और साफ कर इसपर जेल या क्रीम लगा लें। ऐसा आप रात में सोने से पहले कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

केले के छिलके का फेस मास्क

banana for face

आप केले के छिलके को मिक्सर में पीसकर एक कटोरी में निकाल लें, फिर इसमें मलाई और शहद मिलकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को फिर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे कम से कम 10 मिनट तक लगा कर रखें। इसके बाद अपने चेहरे को धोकर इसपर जेल या फिर क्रीम लगा लें। इससे आपको काफी आराम देखने को मिलेगा। ध्यान रहे जब भी आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, तब पहले अपने चेहरे को धो लें, साफ़ कर लं इसके बाद ही पेस्ट को लगाएं।

नोट : किसी भी चीज का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों को इससे चेहरे पर परेशानियों का समना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं केले के छिलके पर नींबू लगाने से क्या होगा?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।