herzindagi
hair growth tips expert

बालों की ग्रोथ में होगा इजाफा अगर एक्सपर्ट की इन टिप्स को करेंगी फॉलो

अगर आप डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा दी गई इन टिप्स को फॉलो करती हैं तो आपके बालों की ग्रोथ में इजाफा हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-08-12, 18:43 IST

बालों की ग्रोथ अच्छी रहे हैं और इनके टूटने और झडने की समस्या पैदा न हो इसके लिए महिलाएं कई सारे उपाय करती है। इसी के साथ बालों की ग्रोथ अच्छी रहे इसके लिए इनकी ऑयलिंग करना भी जरूरी है और इस बात की जानकारी एक्सपर्ट डॉ. शिवंती ने दी है। अगर आप इन बातों का खास ध्यान रखती हैं तो बालों की ग्रोथ अच्छी होगी साथ ही ये खूबसूरत भी नजर आएंगे। 

एक्सपर्ट डॉ. शिवंती अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर की है और इस विडियो में एक्सपर्ट ने बताया है कि किस तरह बालों की ऑयलिंग करें। एक्सपर्ट डॉ. शिवंती एक

है और ब्यूटी से जुड़ी कई सारी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।

गुनगुना तेल करें बालों पर अप्लाई 

oil tips for beautiful hairs

एक्सपर्ट ने बताया है कि बालों पर गर्म तेल अप्लाई न करें बल्कि बालों पर हल्का गुनगुना तेल अप्लाई करें। इस तेल से सिर्फ बालों पर लगाएं। वहीं बालों पर आपको जो पसंद हो और आपके बालों को सूट करें उसी तेल ही इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें: Korean Long Hair Treatment: रुक गई है बालों की ग्रोथ? इस कोरियन ट्रीटमेंट से बाल हो जाएंगे कमर तक लंबे और घने

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Shivanti MD ( Skin specialist) (@dr_shivanti_dermalaya)

2 से 3 घंटे बाद धोएं बाल 

एक्सपर्ट ने जानकरी दी है कि बालों को धोने से पहले 2 से 3 घंटे पहले बालों पर तेल लगाएं। तेल लगाने के बालों को 2 से 3 घंटे के छोड़ दें और इसके बाद बालों को अच्छी बार 2 से 3 बार शैंपू की मदद से साफ कर लें। 

यह विडियो भी देखें

रात के समय न लगाएं तेल 

benefits of apply oil on hair by expert

एक्सपर्ट ने कहा अगर आपकी स्किन पर मुंहासे या आपकी ऑयली स्किन है तो आप अपनी रात के समय बालों पर तेल न अप्लाई करें। ऐसा करने से  मुंहासे और स्किन को नुकसान हो सकता है। 

एक्सपर्ट की इस टिप्स का करें फॉलो 

एक्सपर्ट ने कहा कि बालों के ग्रोथ के लिए आप किसी तेल की तलाश में है तो आप रोज़मेरी तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। रोज़मेरी तेल को नारियल तेल या जोजोबा तेल जैसे तेल में मिलाकर लगाना चाहिए और नियमित रूप से इसे बालों पर अप्लाई करें।

एक्सपर्ट के अनुसार, अच्छी परिणाम के लिए आप इसे स्कैल्प पर लगाएं और कम से कम 5-6 मिनट तक धीरे से मालिश करें। इस तरह से तेल अप्लाई करने से बालों की ग्रोथ में इजाफा हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Korean Hair Care: चावल के पानी में छुपा है कोरियन हेयर केयर का राज, जानें कैसे?

अगर आपको एक्सपर्ट की ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit : freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।