बालों की ग्रोथ में होगा इजाफा अगर एक्सपर्ट की इन टिप्स को करेंगी फॉलो

अगर आप डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा दी गई इन टिप्स को फॉलो करती हैं तो आपके बालों की ग्रोथ में इजाफा हो सकता है।
hair growth tips expert

एक्सपर्ट डॉ. शिवंती अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर की है और इस विडियो में एक्सपर्ट ने बताया है कि किस तरह बालों की ऑयलिंग करें। एक्सपर्ट डॉ. शिवंती एक

है और ब्यूटी से जुड़ी कई सारी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।

गुनगुना तेल करें बालों पर अप्लाई

oil tips for beautiful hairs

एक्सपर्ट ने बताया है कि बालों पर गर्म तेल अप्लाई न करें बल्कि बालों पर हल्का गुनगुना तेल अप्लाई करें। इस तेल से सिर्फ बालों पर लगाएं। वहीं बालों पर आपको जो पसंद हो और आपके बालों को सूट करें उसी तेल ही इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:Korean Long Hair Treatment: रुक गई है बालों की ग्रोथ? इस कोरियन ट्रीटमेंट से बाल हो जाएंगे कमर तक लंबे और घने

2 से 3 घंटे बाद धोएं बाल

एक्सपर्ट ने जानकरी दी है कि बालों को धोने से पहले 2 से 3 घंटे पहले बालों पर तेल लगाएं। तेल लगाने के बालों को 2 से 3 घंटे के छोड़ दें और इसके बाद बालों को अच्छी बार 2 से 3 बार शैंपू की मदद से साफ कर लें।

रात के समय न लगाएं तेल

benefits of apply oil on hair by expert

एक्सपर्ट ने कहा अगर आपकी स्किन पर मुंहासे या आपकी ऑयली स्किन है तो आप अपनी रात के समय बालों पर तेल न अप्लाई करें। ऐसा करने से मुंहासे और स्किन को नुकसान हो सकता है।

एक्सपर्ट की इस टिप्स का करें फॉलो

एक्सपर्ट ने कहा कि बालों के ग्रोथ के लिए आप किसी तेल की तलाश में है तो आप रोज़मेरी तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। रोज़मेरी तेल को नारियल तेल या जोजोबा तेल जैसे तेल में मिलाकर लगाना चाहिए और नियमित रूप से इसे बालों पर अप्लाई करें।

एक्सपर्ट के अनुसार, अच्छी परिणाम के लिए आप इसे स्कैल्प पर लगाएं और कम से कम 5-6 मिनट तक धीरे से मालिश करें। इस तरह से तेल अप्लाई करने से बालों की ग्रोथ में इजाफा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:Korean Hair Care: चावल के पानी में छुपा है कोरियन हेयर केयर का राज, जानें कैसे?

अगर आपको एक्सपर्ट की ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit : freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP