herzindagi
tips to take care your hair after heat styling at home

Healthy Hair: हीट स्टाइलिंग के कारण बाल हो गए हैं डैमेज? तो ये टिप्स आएंगे आपके काम

बालों को हेल्दी बनाने के लिए आपको हेयर टेक्सचर के हिसाब से हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले आप किसी हेयर एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-20, 13:49 IST

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल लम्बे और घने नजर आए और इसके लिए हम आए दिन कई तरीके के हेयर ट्रीटमेंट भी करवाते हैं। वहीं हम अक्सर बालों को आकर्षक लुक देने के लिए स्टाइलिंग भी करते हैं और इसके लिए कई तरीके के हीट वाले स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं। 

यह सभी हीट स्त्य्लिंह टूल्स के कारण बाल डैमेज हो जाते हैं और बेजान नजर आने लगते हैं। बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए आपको कई छोटे-बड़े कदम उठाने चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि हीट स्टाइलिंग टूल्स के कारण बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

बालों को स्टाइल करने से पहले करें इन चीजों का इस्तेमाल 

hair straightener

बालों में किसी भी तरह के हेयर स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करने से पहले आपको हीट प्रोटेक्टिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। यह बालों को हीट स्टाइलिंग टूल के कारण होने वाले डैमेज जैसे बालों का जलना, स्प्लिट एंड्स, हेयर ड्राईनेस जैसी कई डैमेज से बालों की रक्षा करने में सहायता करता है। इसे आप बालों में किसी भी तरह के हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करने से पहले स्प्रे के जरिये कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इन 3 इजी हेयर स्टाइल से आप अपने लुक को बना सकती हैं क्लासी

बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए करें इस एक चीज का करें इस्तेमाल

हेयर स्टाइलिंग के बाद अक्सर बालों के टेक्सचर में कई तरह के बदलाव नजर आने लगते हैं, जो खासकर बालों को डैमेज करने का काम करते हैं। बता दें कि बालों को इन डैमेज से बचाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक में सीधे इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं इसके लिए आप सीधे एलोवेरा के पौधे से पत्तियों को काटकर लगा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: चाहिए परफेक्ट हेयरस्टाइल तो अपनाएं यह आसान हैक्स

बालों की देखभाल करने के आसान टिप्स 

hair styling tips

  • बालों को धोने के बाद हमेशा कंडीशनर का इस्तेमाल करें। कंडीशनर आपके बालों को सही मात्रा में मॉइस्चराइज करने के काम करता है।
  • स्कैल्प से लेकर लेंथ तक आप जरूरत अनुसार हेयर सीरम का इस्तेमाल जरूर करें।
  • बालों को धोने से करीब 2 घंटे पहले हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें।
  • गीले बालों पर कंघा इस्तेमाल करने से थोड़ा बचाव करें।
  • बालों को सूखाने के लिए हीटिंग टूल या तौलिए से रगड़ने का प्रयास न करें अन्यथा डैमेज अधिक मात्रा में बढ़ जाएगा। 

 

अगर आपको हीट स्टाइलिंग के कारण डैमेज बालों को हेल्दी बनाने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।