सन टैन हमारे लिए काफी नुकसानदेह साबित होती है। जैसे-जैसे सीजन बदल रहा है, इसकी समस्या भी बढ़ती जा रही है। आप अपने चेहरे पर तो बहुत ध्यान दे देती हैं, लेकिन उतना ही ध्यान हाथ और पैरों पर नहीं दिया जा सकता है। सन टैन को हटाने के लिए वैसे तो मार्केट में कई केमिकल ब्लीच और डीटैन पैक्स उपलब्ध हैं, लेकिन इससे ज्यादा फायदा नहीं होता है। एक बार अगर टैनिंग बढ़ गई, तो इसे ठीक करने में कई हफ्ते लग जाते हैं। ऐसे में क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए जिससे टैनिंग की समस्या भी कम हो और आपको केमिकल पैक्स का इस्तेमाल भी ना करना पड़े?
आज हम आपको ऐसी ही कुछ देसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ये ट्रिक दो स्टेप की है और इसमें एक ऐसी चीज का इस्तेमाल होता है जो रोजाना आपके घर में उपलब्ध रहती है।
चावल के आटे से बनाएं डीटैन स्क्रब
चावल का आटा स्किन टैनिंग हटाने के लिए सबसे ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। ऐसे में आपको ये स्क्रब बनाना चाहिए।
सामग्री
- 2 चम्मच चावल का आटा
- 1 चम्मच नारियल का तेल
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 2 चम्मच दही
इन सभी चीजों को मिलाकर एक स्क्रब बनाएं। इसे लेकर अच्छे से स्किन में गोल-गोल मोशन में रब करें। चावल का आटा आपकी स्किन को ब्राइट करने में मदद करेगा। इसे आप गर्दन में भी लगा सकते हैं, लेकिन आप इसे चेहरे पर ना लगाएं क्योंकि उसके लिए ये थोड़ा ज्यादा हार्ड है।
कुछ देर तक इसे रब करने के बाद इसे ठंडे पानी से धो दें।
इसे जरूर पढ़ें- K Obsessed: बदलते मौसम में क्लियर ग्लोइंग स्किन के लिए कोरियन ब्यूटी टिप्स करें फॉलो
इस पैक में एड किया जा सकता है एक सीक्रेट इंग्रीडिएंट
सीक्रेट इंग्रीडिएंट है टूथपेस्ट। नॉर्मल व्हाइट वाला टूथपेस्ट जो इस्तेमाल होता है। पर इसे तभी इस्तेमाल करें जब आपकी स्किन पर इसका फायदा हो।
इसे बहुत थोड़ी क्वांटिटी में यूज करना है क्योंकि हम इसके ब्लीचिंग एजेंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। ये पूरी तरह से स्किप भी किया जा सकता है। एक बात का ध्यान हमेशा रखें कि टूथपेस्ट को कभी चेहरे पर इस्तेमाल ना करें।
क्यों चेहरे पर नहीं करना चाहिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल
कई लोग टूथपेस्ट का इस्तेमाल चेहरे पर भी कर लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे स्किन इरिटेटेड होती है। स्किन इंग्रीडिएंट्स में टूथपेस्ट का इस्तेमाल उसे ड्राई कर सकता है और रैशेज और जलन भी हो सकती है। इससे एक्ने और स्किन बर्न की समस्या हो सकती है।
टूथपेस्ट में ऐसी चीजें होती हैं जो चेहरे की पतली स्किन के लिए अच्छी नहीं होती। इसमें मौजूद इंग्रीडिएंट्स जैसे मिंट आदि स्किन को ड्राई करते हैं जिससे स्किन ऑयल प्रोडक्शन ज्यादा करती है और ऐसे में एक्ने और अन्य स्किन से जुड़े इशूज हो सकते हैं।
टूथपेस्ट में दांतों के लिए ब्लीच होता है जिससे सेंसिटिव स्किन में केमिकल बर्न हो सकते हैं।
टूथपेस्ट का इस्तेमाल अवॉइड करें अगर...
- आपकी स्किन सेंसिटिव है तो
- आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो
- अगर पहले आपने स्किन पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया है और उससे परेशानी हुई है
इसे जरूर पढ़ें- Tanning Face Pack: चेहरे की टैनिंग को करना है कम तो घर पर बनाएं ये 2 फेस पैक, जानें इसे बनाने का तरीका
हाथ और पैरों की टैनिंग के लिए कॉफी वाला स्क्रब
अगर आपको लंबे समय से टैनिंग की समस्या है और वो जा नहीं रही है, तो आप उसे कम करने के लिए कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं।
सामग्री
- 1 चम्मच नारियल का तेल
- 1 चम्मच कॉफी पाउडर
- 2 चम्मच टमाटर का जूस
- थोड़ा सा चावल का आटा
इन सभी चीजों को मिलाएं और फिर इस पैक को अपने हाथों और पैरों पर लगाकर रखें। इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ें और फिर हाथों को नम करके, सर्कुलर मोशन में इसे छुड़ाएं। ध्यान रखें कि इसे धोने के लिए भी ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करना है।
आप पाएंगी कि कुछ दिनों में ही इन पैक्स की मदद से आपके हाथ और पैरों की टैनिंग खत्म होने लगी है।
एक बात का ध्यान जरूर रखें कि हर नुस्खा हर किसी के लिए सही हो यह जरूरी नहीं होता है। स्किन का टेक्सचर अलग-अलग होता है और इसलिए ऐसा मुमकिन है कि आपकी सेंसिटिव स्किन को यह सूट ना करे। इसलिए पहले इसका पैच टेस्ट कर लें और उसके बाद इसे हाथ और पैरों में रेगुलर इस्तेमाल करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों