Expert Tips: हाथ की उंगली से बाल रिमूव करने के आसान तरीके जानें

हाथ की उंगली के बाल वैक्सिंग के दौरान रिमूव नहीं होते हैं, तो इन घरेलू नुस्‍खों को आजमा कर देखें। 

wax  for  finger  hair
wax  for  finger  hair

शरीर में अनचाहे बाल किसी को पसंद नहीं होते हैं, खासतौर पर महिलाओं के शरीर में अनचाहे बाल उनकी खूबसूरती को प्रभावित करते हैं। इसलिए 15 से 20 दिन में महिलाएं ब्यूटी पार्लर जा कर वैक्सिंग जरूर करवाती हैं। इससे अनचाहे बाल तो रिमूव होते ही हैं, साथ ही डेड स्किन भी रिमूव हो जाती है। मगर जब बात हाथों की उंगलियों के बाल हटाने की आती है, तो कई महिलाओं की शिकायत होती है कि लाख कोशिशों के बाद भी उनकी उंगलियों के बाल वैक्सिंग के दौरान रिमूव नहीं होते हैं।

ऐसे में हार कर महिलाओं को थ्रेडिंग और रेजर का उपयोग करना पड़ता है, जिससे बाल कड़े-कड़े निकलने लग जाते हैं। मगर कुछ घरेलू उपाय हैं, जिन्हें आप आजमा कर उंगलियों के बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकती हैं। इस विषय पर हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बातचीत की। वह कहती हैं, 'अधिकतर ऐसा तब होता है, जब बालों की ग्रोथ न के बराबर हो और उनकी लेंथ भी बहुत कम हो। ऐसे में बालों को नेचुरल ट्रीटमेंट दे कर ही रिमूव किया जा सकता है।'

रेनू जी ने कुछ घरेलू उपचार भी बताए हैं, जिन्हें अपनाकर आप उंगलियों पर निकल रहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकती हैं-

remove  hair  from  hands  without  waxing

बेसन, सरसों का तेल और उड़द दाल

सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच बेसन
  • 1 छोटा चम्‍मच उड़द दाल का पेस्ट
  • 1 छोटा चम्‍मच सरसों का तेल

विधि

  • एक बाउल में उड़द दाल, बेसन और सरसों का तेल (सरसों के तेल के फायदे) मिक्‍स कर लें।
  • अब आप इस मिश्रण को उस स्थान पर लगाएं, जहां बाल हैं।
  • इसके बाद आप 10 से 15 मिनट बाद, जब यह पेस्ट सूखने लगे तो इसे आहिस्‍ता-आहिस्‍ता रगड़ें और रिमूव करें।
  • ऐसा आप नियमित करेंगी तो कुछ बाल अपने आप ही रिमूव हो जाएंगे, साथ ही यहां पर नए बाल उगना भी बंद हो जाएंगे।
how  to  wax  finger  hair

नींबू और चीनी

सामग्री

  • 2 नींबू के छिलके
  • 1 छोटा चम्‍मच चीनी
how  to  remove  hair  on  fingers  permanently

विधि

  • नींबू के छिलकों को इतना उबालें कि वह जेल की तरह दिखने लगें।
  • अब आप इस जेल में चीनी मिक्‍स करें।
  • इस मिश्रण को अपने हाथों की उंगलियों पर लगाएं और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता रगड़ें।
  • ऐसा करने से आपको कई फायदे होंगे अगर हाथों में टैनिंग है, तो वह भी दूर हो जाएगी और बाल भी रिमूव हो जाएंगे।

हल्दी और कच्चा दूध

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच हल्‍दी
  • 1/2 छोटा चम्मच कच्चा दूध

विधि

  • हल्दी और कच्चे दूध को मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
  • इसे पेस्ट से उंगलियों को रगड़ें। विशेष तौर पर जिस उंगली में बाल हैं, उस पर यह पेस्‍ट जरूर लगाएं।
  • यदि आप नियमित रूप से इस विधि को अपनाती हैं, तो आपको बहुत फायदा मिलेगा क्योंकि हल्दी से बालों की ग्रोथ कम होती है।

उम्‍मीद है कि आपको यह घरेलू नुस्खे बहुत पसंद आए होंगे। इन्‍हें एक बार ट्राई करके जरूर देखें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP