बार-बार फेस पैक बनाना लगता है झंझटभरा काम, तो घर पर ही पैक बनाकर कुछ इस तरह करें प्रिजर्व

अगर आपको घर में बार-बार फेस पैक बनाना काफी झंझट भरा लगता है तो आप एक बार ही पैक बनाकर इन टिप्स की मदद से उसे आसानी से प्रिजर्व कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
How to store homemade face pack

स्किन की केयर करने के लिए नेचुरल तरीकों को आजमाना काफी अच्छा माना जाता है। शायद यही वजह है कि अधिकतर लड़कियां घर पर ही फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करती हैं। होममेड फेस पैक ना केवल किफायती होते हैं, बल्कि केमिकल फ्री होने की वजह से स्किन के लिए एकदम सुरक्षित माने जाते हैं। होममेड फेस पैक बनाने का एक नुकसान यह होता है कि यह बेहद जल्द खराब हो जाते हैं और अधिकतर लोगों को बार-बार फेस पैक बनाना काफी झंझट भरा लगता है।

इसके चलते अधिकतर लोग अपनी स्किन की केयर पर पूरा ध्यान नहीं देते हैं या फिर मार्केट मे महंगे प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट कर लेते हैं। जबकि आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अगर आप होममेड फेस पैक को सही तरह से स्टोर करती हैं तो इससे इन नेचुरल पैक्स की शेल्फ लाइफ को भी आसानी से बढ़ाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप होममेड फेस पैक्स को लंबे समय तक प्रिजर्व कर सकते हैं-

मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक को ऐसे करें स्टोर

ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक काफी अच्छा माना जाता है। यह अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करने के साथ-साथ स्किन को टाइटन करता है। फेस पैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिक्स करके अप्लाई करें। अगर आप इसे स्टोर करना चाहती हैं तो ऐसे में मुल्तानी मिट्टी व गुलाब जल को अलग-अलग रखें। सूखी मुल्तानी मिट्टी को एयरटाइट जार या ज़िप पैक में रखें। यह एक से दो महीने तक खराब नहीं होगा। वहीं, गीला पेस्ट तुरंत लगाएं, इसे स्टोर न करें।

How to increase shelf life of DIY face packs

पपीता के फेस पैक को ऐसे करें स्टोर

यह फेस पैक टैन और पिगमेंटेशन कम करता है। साथ ही, स्किन को ग्लोइंग और फ्रेश बनाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच पके पपीते के पल्प में एक छोटा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अगर आप इसे स्टोर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इसे कांच के एयरटाइट डिब्बे में फ्रिज में स्टोर करें। यह करीबन 2-3 दिन तक खराब नहीं होता है। इस्तेमाल करते समय आप इसे साफ चम्मच से ही निकालें। हालांकि, अगर अजीब गंध आए या रंग बदले तो फेंक दें।

यह भी पढ़ें:घर पर बनाएं 5 मिनट में बनने वाला Face Mask, शीबा आकाशदीप से जानें तरीका

केले के फेस पैक को ऐसे करें स्टोर

यह फेस पैक ड्राई स्किन को गहराई से मॉइश्चर देता है। इससे आपकी स्किन स्मूद और सॉफ्ट नजर आती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए मैश किए हुए केले, ओट्स पाउडर व शहद को मिक्स करें। इससे एक स्मूद पेस्ट बना लें। आप इसे स्टोर करने के लिए कांच के डिब्बे में भरकर फ्रिज में रखें। इसे करीबन 1-2 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसकी गंध से पहचान सकती हैं। अगर पेस्ट से खट्टी गंध आए या बहुत पानी छोड़े तो फेंक दें।

Best way to preserve homemade face packs

ऑरेंज पील के फेस पैक को ऐसे करें स्टोर

चेहरे के अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करने और स्किन पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए इस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर व पीसकर पाउडर बना लें। अब इसमें दही व नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें। अगर आप इसे स्टोर करना चाहती हैं तो संतरे के छिलके के पाउडर को अलग से एयरटाइट डिब्बे में रखें। इस तरह आप इसे 6 महीने तक आराम से इस्तेमाल कर सकती हैं। दही को हमेशा लगाने से ठीक पहले ही मिक्स करें। याद रखें कि दही वाला मिक्स ज़्यादा से ज़्यादा एक दिन तक ही चलता है। आप इसे एक दिन तक स्टोर करने के लिए फ्रिज में रखें।

यह भी पढ़ें:तेज बारिश में नहीं फैलेगा मेकअप, ट्राई करें ये 5 मिनट वाले हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP