कोई भी त्यौहार हो, शादी हो या फिर कोई पार्टी हर महिला को मेहंदी लगाना बहुत पसंद होता है। क्योंकि महिला का श्रृंगार मेहंदी के बना अधूरा है इसलिए महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं। अगर आपको हाथों पर मेहंदी लगाना बहुत अच्छा लगता है और आप चाहती हैं कि आपके हाथों पर लगी मेहंदी का कलर बहुत दिनों तक रहे, तो आप गुड़ की मेहंदी इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसे बाजार से खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि आप खुद ही घर पर बहुत अच्छी गुड़ की मेहंदी बना सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
नेचुरल गुड़ की मेहंदी बनाने के लिए सामग्री-
- गुड़- 100 ग्राम (छोटे-छोटे कटे हुए)
- मेहंदी पाउडर- 2 चम्मच
- कुमकुम- 1 चम्मच
- लौंग- 30 ग्राम टिन का डब्बा
- चीनी- 50 ग्राम या (गुड़ से आधी मात्रा में)
- मिट्टी की छोटी कटोरी
कैसे बनाएं नेचुरल गुड़ की मेहंदी-
- गुड़ की मेहंदी बनाने के लिए सबसे पहले गुड़ को पीसकर पाउडर बना लें वर्ना आप इसे ऐसी ही इस्तेमाल कर सकती हैं। (घर पर गुड़ की मदद से बनाएं नेल पेंट)
- इसके बाद इसे टिन के एक डिब्बे में डालें और बीच में थोड़ा स्पेस बनाकर लौंग, चीनी बीच में रख डाल दें।
- अब चीनी मिट्टी की कटोरी को चीनी और लौंग के ऊपर रखना रखें। आप कटोरी को आटे की सहायता से सेट कर सकती हैं।
- अब इस कटोरी में कुमकुम डालें और इस टिन के डिब्बे को आप गैस पर रख दें और ऊपर से पानी से भरा बर्तन रखें और इसे आटे की सहयता से कवर कर दें।
- कुछ ही देर में टिन का डिब्बा अंदर से पूरी तरह से गर्म हो जाएगा और इसे भाप निकलने लगेगी। लगभग आधे घंटे बाद ये भाप पानी बन जाएगी और कटोरी में इकट्ठा होने लगेगी।
- जब आपको लगे कि ये भाप पूरी तरह से निकल गई है, तो अब कटोरी में जो पानी इकट्ठा हुआ है उसमें मेहंदी मिला दें।
- बस आपकी गुड़ की मेहंदी तैयार है। आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
Recommended Video
गुड़ की मेहंदी लगाने का तरीका-
- जब मेहंदी बन जाए तो आप इसे लगाना सकती हैं। लगाने से पहले आपको यह देखना होगा कि आपकी मेहंदी पतली तो नहीं है।
- अगर आपकी मेहंदी पतली बनी है तो आप इसे थोड़ी देर गैस पर रख कर पका सकती हैं या फिर आप इसमें थोड़ा मेहंदी पाउडर और मिला दें।
- बस जब आपको लगे कि अब आपका मेहंदी का मिश्रण एकदम परफेक्ट है तो आप इसे कोन में भर दें और अपने हाथों पर लगा लें।
- आप सिंपल मेहंदी के डिजाइन बनाने के लिए इयरबड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि यह मेहंदी न सिर्फ नेचुरल है बल्कि आपके हाथों के लिए फायदेमंद भी है।
आप इसे बनाकर जरूर ट्राई करें और अपना एक्सपीरियंस हमें हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।