बरसात में बाल हो रहे हैं फ्रिजी? घर पर बना ये मानसून-फ्रेंडली हेयर सीरम लगाएं

अगर आपके बाल भी बारिश के मौसम में जरूरत से ज्यादा फ्रिजी हो रहे हैं, तो आपको एक बढ़िया हेयर सीरम इस्तेमाल करने की जरूरत है। एक ऐसा सीरम जो फ्रिजीनेस तो दूर करेगा ही, साथ ही बालों को चमकदार भी बनाएगा। आइए ऐसे एक सीरम को बनाने का तरीका हमसे जान लीजिए।
image

मेरे बाल मानसून में बहुत ज्यादा फ्रिजी हो जाते हैं। उन्हें हैंडल करना मेरे बस के बाहर हो जाता है। मैं जानती हूं यह समस्या कई लड़कियों को फेस करनी पड़ती है। नमी से भरी हवा बालों को रूखा, बेजान और फ्रिजी बना देती है।

आपने कोई अच्छा हेयर स्टाइल बनाया हो और बाहर कदम रखते ही बाल एकदम उड़ने लगे और घोंसले की तरह बन जाए, तो बड़ा गुस्सा आता है। अगर आप भी रोजाना हेयर क्रीम, जेल या हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर-करके थक चुकी हैं, तो अब वक्त है मेरी तरह नेचुरल और कारगर तरीका अपनाने का।

जी हां, मैंने कुछ दिनों पहले मम्मी से पूछकर एक बढ़िय सीरम तैयार किया था। इसे एक महीना इस्तेमाल करने से मुझे काफी असर दिखा। आप भी बालों को स्मूद और सिल्की बनाने वाला सीरम खुद घर पर बना सकती हैं।

ये मानसून-फ्रेंडली हेयर सीरम न सिर्फ आपके बालों को मॉइश्चर देगा, बल्कि उन्हें बारिश की नमी से होने वाले नुकसान से भी बचाएगा। आइए जानते हैं कैसे बनाएं ये घरेलू हेयर सीरम और साथ ही जानें वो 5 जरूरी टिप्स जो फ्रिजी हेयर की प्रॉब्लम को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

क्यों होते हैं बाल फ्रिजी?

जब आपके बालों की आउटर लेयर खुल जाती है और उसमें नमी घुस जाती है, तब बाल फ्रिजी हो जाते हैं। इस नमी की वजह से बाल फूल जाते हैं, उठे-उठे और बिखरे दिखते हैं, जिससे हेयरस्टाइल बिगड़ जाती है और बालों में बहुत ज्यादा वॉल्यूम भी आ जाता है।

frizzy hair causes

जब बाल सूखे या डैमेज हो जाते हैं, तो फ्रिज जल्दी से होता है। इसलिए अगर आप अपने बालों का सही तरीके से ख्याल रखें जैसे कि उन्हें मॉइश्चर देना, ओवर-शैंपू न करना, हीट का कम इस्तेमाल करना, तो आउटर लेयर खुलती नहीं और बालों को प्रोटेक्ट करती है।

इसे भी पढ़ें: घर पर ही इन तीन तरीकों से बनाएं एंटी-फ्रिज हेयर सीरम

घर पर बनाएं मानसून हेयर सीरम-

आवश्यक सामग्री:

  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल
  • 1 छोटा चम्मच अरंडी का तेल
  • 5-6 बूंदें विटामिन-ई ऑयल
  • 3-4 बूंद रोजमैरी एसेंशियल ऑयल
frizzy hair serum

बनाने की विधि:

  • एक छोटी कांच की कटोरी में एलोवेरा जेल लें। उसमें नारियल तेल और अरंडी का तेल मिलाएं।
  • इस कटोरी में विटामिन-ई ऑयल और एसेंशियल ऑयल डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें जब तक टेक्सचर स्मूद न हो जाए।
  • अब इसे किसी छोटे ड्रॉपर वाली बॉटल में भर लें। आपका सीरम तैयार है!

कैसे और कब लगाएं ये हेयर सीरम

  • शैंपू करने के बाद जब बाल हल्के गीले हों, तब 4-5 बूंदें हथेली में लेकर दोनों हाथों में रगड़ें और बालों के सिरे से ऊपर की ओर लगाएं।
  • स्कैल्प पर न लगाएं, केवल बालों पर ही लगाएं ताकि बालों को नमी और प्रोटेक्शन मिले।
  • हफ्ते में 2-3 बार इस सीरम का इस्तेमाल करें।
  • हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर से पहले भी इस सीरम की कुछ बूंदें लगाएं, यह हीट प्रोटेक्टेंट का भी काम करता है।
  • रात में सोने से पहले थोड़ा सीरम लगाएं तो बाल सुबह तक सॉफ्ट और मैनेजेबल बनते हैं।

फ्रिजी बालों की देखभाल के 5 खास टिप्स

frizzy hair are tips

  • बाल धोने के लिए माइल्ड शैंपू और सल्फेट-फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। हार्श केमिकल्स बालों की नमी छीन लेते हैं और उन्हें और ज्यादा फ्रिजी बना देते हैं।
  • कंडीशनिंग करना बिल्कुल न छोड़ें। हर बार शैंपू के बाद डीप कंडीशनिंग जरूर करें। आप घर पर भी दही, शहद और ऑलिव ऑयल से बना कंडीशनर यूज कर सकती हैं।
  • बालों को बार-बार ब्रश न करें। ज्यादा ब्रशिंग से बाल टूटते हैं और हवा में मौजूद नमी के कारण फूलकर और फ्रिजी हो जाते हैं। बाल बनाते वक्त या सुलझाते वक्त हमेशा चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
  • बालों को माइक्रोफाइबर टॉवल से सुखाएं। नॉर्मल टॉवल से बाल रगड़ने से क्यूटिकल डैमेज होते हैं, जिससे बाल ज्यादा उलझते हैं। माइक्रोफाइबर टॉवल बालों को स्मूद बनाए रखने में मदद करता है।
  • तेल मालिश जरूर करें। हफ्ते में कम से कम 1 बार नारियल, जैतून या बादाम के तेल से हल्की मसाज करें। इससे स्कैल्प हेल्दी और बाल फ्रिज-फ्री बने रहते हैं।

घर पर बने इस सीरम से न केवल आपके बाल खूबसूरत लगेंगे, बल्कि नमी का असर भी नहीं दिखेगा। अब आप भी इसे ट्राई करके जरूर देखिएगा।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP