घर पर ही इन तीन तरीकों से बनाएं एंटी-फ्रिज हेयर सीरम

अगर आपके बाल बहुत अधिक फ्रिजी हैं और आप उन्हें बेहद आसानी से मैनेजेबल बनाना चाहती हैं तो घर पर ही एंटी-फ्रिज हेयर सीरम बना सकती हैं।

How to make anti frizz hair serum at Home ()

आज के समय में हम सभी किसी ना किसी तरह की हेयर प्रोब्लम्स से जूझ ही रहे हैं। तनाव से लेकर खानपान, हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट व केमिकल ट्रीटमेंट बालों को डैमेज करते हैं। जिससे बाल बहुत अधिक रूखे, बेजान व फ्रिजी नजर आने लगते हैं। अमूमन बालों को फिर से हेल्दी, शाइनी और फ्रिज फ्री बनाने के लिए हम तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, जो वास्तव में सही नहीं हैं।

अगर आप चाहें तो घर पर भी नेचुरल और बजट फ्रेंडली तरीके से अपने बालों की केयर कर सकती हैं। मसलन, अगर आपके बाल बहुत अधिक फ्रिजी हैं तो ऐसे में आप घर पर ही एंटी-फ्रिज हेयर सीरम तैयार करें। हेयर सीरम बालों के क्यूटिकल को कोट करके उन्हें डैमेज से बचाने में मदद करेंगे। साथ ही साथ, इनके कारण आपके बाल अधिक स्मूथ और मैनेजेबल बन जाएंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही एंटी-फ्रिज हेयर सीरम बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

नारियल तेल और आर्गन तेल से बनाएं सीरम

brunette girl taking care her hair

यह हेयर सीरम आपके बालों को नरिश्ड करता है, जिससे बाल अधिक स्मूथ और मैनेजेबल बन जाते हैं।

आवश्यक सामग्री-

इस्तेमाल का तरीका-

  • एक छोटे कटोरे में नारियल तेल और आर्गन तेल मिलाएं।
  • आप इसे गुनगुना कर लें। अब अपने बालों के एंडस पर ध्यान देते हुए गीले बालों में सीरम लगाएं।
  • बस इसके बाद आप अपने बालों को हमेशा की तरह स्टाइल कर सकती हैं।

विटामिन ई और ग्रेपसीड ऑयल से बनाएं सीरम

moisturizing cream woman face skin care

विटामिन ई ना केवल हेयर ग्रोथ में मदद करता है, बल्कि फ्रिजी हेयर के लिए भी इसे काफी अच्छा माना जाता है। आप इसे ग्रेपसीड ऑयल के साथ मिक्स करके सीरम तैयार कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें - जानें रात में चेहरे पर नारियल का तेल लगाने के फायदे

आवश्यक सामग्री-

इसे जरूर पढ़ें - बालों में विटामिन ई कैप्सूल लगाने से मिलते ये चमत्कारी फायदे

इस्तेमाल का तरीका-

  • एक कटोरे में ग्रेपसीड ऑयल, विटामिन ई ऑयल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालें।
  • इसे अच्छी तरह मिक्स करें और फिर बालों के एंड्स पर फोकस करते हुए मिड लेंथ इस हेयर सीरम का इस्तेमाल करें।
  • इस हेयर सीरम का इस्तेमाल करने के बाद अब आपके फ्रिजी हेयर अधिक मैनेजेबल नजर आएंगे।

एलोवेरा और जोजोबा ऑयल से बनाएं सीरम

एलोवेरा को बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। आप इसके साथ जोजोबा ऑयल मिक्स करके सीरम तैयार करें।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्मच जोजोबा तेल

इस्तेमाल का तरीका-

  • एक कटोरे में एलोवेरा जेल और जोजोबा तेल मिलाएं।
  • जब यह अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो आप मिड लेंथ से लेकर बालों के एंड्स तक इस सीरम को अप्लाई करें।
  • अब आप अपने बालों को आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। फ्रिज़ के कारण आपको परेशानी नहीं होगी।
  • तो अब आप भी अपने फ्रिजी हेयर की चिंता छोड़िए। बस इन एंटी-फ्रिज हेयर सीरम को तैयार करें और अपने बालों में अप्लाई करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP