Hair Perfume: गर्मी में बालों से आती है अजीब सी बदबू, गुलाब जल और लौंग की मदद से बनाएं हेयर परफ्यूम

अगर गर्मी के मौसम में आपके बालों से अजीब सी महक आती है तो ऐसे में आप गुलाब जल और लौंग की मदद से हेयर परफ्यूम बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
rose water hair perfume

गर्मी का मौसम हो तो सिर्फ स्किन ही नहीं, बालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में धूल-मिट्टी से लेकर पसीने और पॉल्यूशन की वजह से अक्सर बालों से अजीब सी स्मेल आने लगती है। इससे बचने के लिए अधिकतर लोग हर दिन हेयर वॉश करना पसंद करते हैं, लेकिन इससे भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ता। साथ ही साथ, हर दिन शैम्पू करने से बालों का नेचुरल ऑयल छिन जाता है।

ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि जिस तरह आप बॉडी परफ्यूम का इस्तेमाल करती हैं, ठीक उसी तरह हेयर परफ्यूम का सहारा भी लें। हेयर परफ्यूम को खुद घर पर बेहद आसानी से बनाया जा सकता है। कुछ लोग बॉडी परफ्यूम को ही बालों पर छिड़क देते हैं, लेकिन उसमें अल्कोहल होता है जो बालों को और ज़्यादा रूखा और बेजान बना देता है। इसलिए हमेशा अलग से हेयर परफ्यूम ही इस्तेमाल करें। अगर आप चाहें तो गुलाब जल और लौंग की मदद से खुद घर पर ही नेचुरल हेयर परफ्यूम बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप गुलाब जल और लौंग की मदद से हेयर परफ्यूम किस तरह बनाएं-

गुलाब जल और लौंग हेयर परफ्यूम के क्या फायदे हैं?

hair spray made at home

लौंग सिर में रुसी को कम करने के साथ-साथ फंगल इंफेक्शन से बचाता है। इतना ही नहीं, इससे बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है। वहीं, गुलाब जल स्कैल्प को ठंडक देता है और इससे बालों से हल्की खुशबू आती है। जब इन दोनों की मदद से हेयर परफ्यूम बनाया जाता है तो इससे ना केवल पसीने की बदबू दूर होती है, बल्कि आपके बाल अधिक फ्रेश फील करते हैं। इस हेयर परफ्यूम से हल्का एंटी-बैक्टीरियल असर भी होता है।

हेयर परफ्यूम बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

expert

  • 1 बड़ा चम्मच लौंग
  • एक कप गुलाबजल
  • 3-4 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • एक साफ़ स्प्रे बॉटल

हेयर परफ्यूम कैसे बनाएं

best hair spray

  • हेयर परफ्यूम बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच लौंग डालकर 5-7 मिनट तक उबालिए।
  • अब इसे ठंडा करके छान लीजिए।
  • अब एक बाउल में आधा कप लौंग का पानी और आधा कप गुलाब जल मिलाइए।
  • साथ ही, इसमें 3-4 बूंद एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स कीजिए।
  • तैयार मिश्रण को एक साफ़ स्प्रे बॉटल में डाल दीजिए।
  • हर बार इस्तेमाल से पहले हल्का हिला लीजिए।
  • नहाने के बाद या जब भी बालों में ताज़गी चाहिए, हल्के से बालों की लेंथ पर स्प्रे करें।
  • इसे थोड़े-थोड़े गीले बालों पर इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP