गर्मी आते ही धूप और पसीने में स्किन का हाल बेहाल हो जाता है। इस मौसम में स्किन अक्सर रूखी और चिड़चिड़ी हो जाती है। ऐसे में स्किन की देखभाल के लिए हैवी लोशन लगाना अच्छा नहीं माना जाता, क्योंकि इससे आपकी स्किन को और ज्यादा समस्या हो सकती है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप गर्मी के मौसम को देखते हुए खुद घर पर ही लाइटवेट बॉडी लोशन बाकर इस्तेमाल करें। मौसम के मिजाज को देखते हुए आप एलोवेरा और एसेंशियल ऑयल की मदद से एक हल्का और स्किन को ठंडक देने वाला बॉडी लोशन बना सकती हैं।
घर पर तैयार करें बॉडी लोशन
इस बॉडी लोशन की खास बात यह है कि इसे बनाना काफी आसान है, लेकिन यह स्किन को बहुत ही रिफ्रेशिंग फील करवाता है। साथ ही, पूरी तरह से नेचुरल होने की वजह सअ आपकी स्किन को किसी भी तरह के केमिकल्स का सामना नहीं करना पड़ता। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल की मदद से बॉडी लोशन बनाने के बारे में बता रही हैं-
एलोवेरा और एसेंशियल ऑयल बॉडी लोशन के क्या फायदे हैं
एलोवेरा और एसेंशियल ऑयल की मदद से अगर आप बॉडी लोशन लगाकर इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपको कई फायदे मिलते हैं। मसलन-
• एलोवेरा लगाने से स्किन को तुरंत ठंडक मिलती है, इसलिए गर्मी के दिन के लिए इसे एकदम परफेक्ट माना जाता है।
• यह बॉडी लोशन सनबर्न और जलन में राहत पहुंचाता है। अगर धूप से स्किन जल गई हो या खुजली हो रही हो, तो ये लोशन तुरंत आराम देता है।
• यह लोशन स्किन को बेहतरीन तरीके से मॉइश्चराइज़ करता है। यह लोशन स्किन को चिपचिपेपन का अहसास नहीं करवाता है।
• यह लाइटवेट बॉडी लोशन स्किन में जल्दी समा जाता है, जिससे आपको हल्का और फ्रेश फील होता है।
• इस बॉडी लोशन में कोई आर्टिफिशियल परफ्यूम नहीं होता, बल्कि आपके पसंदीदा एसेंशियल ऑयल्स की फ्रेश खुशबू होती है। जिससे आपका मूड अच्छा रहता है और स्किन में किसी तरह इरिटेशन नहीं होती है।
यह भी पढ़ें:क्या आप भी चेहरे पर लगा लेती हैं बॉडी लोशन? हो सकते हैं ये नुकसान
बॉडी लोशन बनाने के लिए क्या चाहिए
• आधा कप ताजा एलोवेरा जेल
• 2 बड़े चम्मच नारियल तेल या बादाम तेल
• 8-10 बूंदें एसेंशियल ऑयल (पेपरमिंट, लैवेंडर या टी ट्री ऑयल )
• एक विटामिन ई कैप्सूल
गर्मी में बॉडी लोशन कैसे बनाएं-
• सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता काटकर चम्मच की मदद से जेल निकालें और इसे ब्लेंड करें।
• अब एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच नारियल या बादाम का तेल डालें।
• साथ ही विटामिन ई और एसेंशियल डालकर मिक्स करें।
• इसे तब तक अच्छी तरह मिलाएं, जब तक यह स्मूथ और क्रीमी न दिखने लगे।
• अब इसे एक साफ जार या बोतल में डालें और फ्रिज में रखें।
• यह लगभग 1-2 सप्ताह तक चलेगा।
• आप इसे नहाने के बाद इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर धूप से लौटने के बाद भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:सेंसेटिव स्किन के लिए गर्मियों में बनाएं ये बॉडी लोशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों