herzindagi
the best bath bomb recipe

Easy Hacks: बाथ बम मार्केट से नहीं बल्कि इस तरह घर पर आप भी बनाएं

अगर आप बाथिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाना चाहती हैं, तो हम आपको बाथ बम घर पर बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं।  
Editorial
Updated:- 2021-07-08, 16:40 IST

बाथ बम बनाने से पहले ये ज़रूर जान लेना चाहिए कि आखिर ये होता क्या है। दरअसल, बाथ बम साबुन का ही एक प्रकार है, लेकिन ये साबुन से थोड़ा हटकर होता है। अन्य साबुन में किसी एसेंशियल ऑयल्स या सोडा का इस्तेमाल नहीं होता है लेकिन, इसमें होता है। ये शरीर में न लगाकर बाथ टब में डाला जाता है। जब बाथ टब में नहाना होता है तो टब में पानी भर दिया जाता है और उस पानी में इसे डाल दिया जाता है। आजकल बाज़ार में एक नहीं बल्कि कई तरीके से तैयार बाथ बम आसानी से मिल जाते हैं। ये अलग-अलग शेप, फ्लेवर और कलर में मिलते हैं। चलिए अब इसके बनाने के तरीके के बारे में जानते हैं-

बाथ बम

easy to make bath bombs at home

बाथ बम बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ चीजों की ज़रूरत पड़ेगी। बाथ बम में इस्तेमाल होने वाली चीजें अमूमन घर पर ही मौजूद ज़रूर रहती हैं। अगर आपके घर में चीजें मौजूद नहीं हैं, तो आप बाज़ार से भी खरीद खरीद सकती हैं। घर पर तैयार ये बाथ बम एकदम नेचुरल होता है और स्किन को किसी भी तरीके से नुकसान नहीं पहुंचता है।

इसे भी पढ़ें:जानें क्या है रिवर्स हेयर वॉशिंग तकनीक, जो है बालों के लिए वरदान

बाथ बम बनाने के लिए सामग्री की ज़रूरत

know how to make bath bombs at home

  • बाइकार्बोनेट सोडा- 100 ग्राम
  • कॉर्न स्टार्च- 50 ग्राम
  • सेंधा नमक-1 चम्मच
  • गुलाब जल- 3 चम्मच
  • ऑलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल- 1 चम्मच
  • सिट्रिक एसिड- 1 चम्मच
  • गुलाब की पंखुड़ियां- 2 चम्मच
  • लिक्विड फ़ूड कलरिंग-1/4 चम्मच
  • बाथ बम सांचा-3

बनाने का तरीका

how to make bath bombs

  • सबसे पहले आप एक बर्तन में बाइकार्बोनेट सोडा, कॉर्न स्टार्च, सिट्रिक एसिड और एक चुटकी सेंधा नमक डालकर अच्छे से फेंट लें।
  • अब एक अन्य बर्तन में एसेंशियल ऑयल और फूड कलरिंग डालकर अच्छे से मिला लें और कुछ देर के लिए अलग रख दें।
  • इसके बाद बाइकार्बोनेट सोडा मिश्रण और एसेंशियल ऑयल मिश्रण को एक साथ मिक्स कर लें। मिक्स करते समय गुलाब जल और एक कप पानी को भी डालकर मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को बाथ बम सांचे में डालें और साइड-साइड से गुलाब की पंखुड़ियां को रख दें और मिश्रण को सेट होने के लिए कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।
  • कुछ घंटों बाद आप देखेंगी की बाथ बम तैयार है।

इसे भी पढ़ें:लूफा से स्किन को नहीं होगा नुकसान, अगर इन 5 बातों का रखेंगी ख्याल

जानें इसके फायदे

make bath bombs at home

  • इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये नेचुरल तरीके से बनाया गया है।
  • इसमें एसेंशियल ऑयल होने के कारण ये खराब मूड को ठीक करने में कारगर होता है। ये दिमाग को भी शांत रखता है।
  • इसके इस्तेमाल से यंग, स्मूथ और ग्लोइंग स्किन भी मिलती है।
  • अगर आप इस बाथ बम में लौंग, मेंहदी, लैवेंडर और पुदीना जैसे एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करती हैं, तो ये दर्द से राहत प्रदान करने में मदद करते हैं।
  • साबुन के मुकाबले बाथ बम के इस्तेमाल से स्किन संबंधी परेशानी होने का डर भी नहीं रहता है।

यक़ीनन अब आप बाज़ार से नहीं बल्कि घर पर ही बाथ बम बनाना चाहेंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।