ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर ही तैयार करें ये आसान ब्यूटी मास्क

चेहरे की थकावट कई बार चेहरे पर एजिंग के साइन्स भी दिखाने लगती है। ऐसे में इस ब्यूटी मास्क का इस्तेमाल करें और पाएं झटपट ग्लोइंग स्किन।

Gayatree Verma

कई बार दिनभर के काम की थकावट चेहरे पर भी नजर आने लगती है और चेहरा उतरा-उतरा सा बीमार नजर आता है। इस वीडियो के बारे में बात करने से पहले ही हम बता दे रहे हैं कि यहां केवल उन महिलाओं की ही बात नहीं हो रही है जो ऑफिस जाती हैं या कॉलेज जाती हैं। उन हाउसवाइव्स की भी बात हो रही है जो दिन भर घर में काम करते रहती हैं और अपने स्किन का ख्याल नहीं रखतीं। चेहरे का ख्याल नहीं रखने से दिन भर की थकावट चेहरे पर नजर आने लगती है और चेहरा उतरा हुआ सा दिखने लगता है। ऐसे में क्या किया जाए?

ऐसे में चेहरे को ऐसे ही ना छोड़ दें और ये ब्यूटी मास्क का इस्तेमाल करें।

अब ये तो सच है कि हर कोई ब्यूटी पार्लर हमेशा नहीं जा सकती। इतना टाइम ही नहीं होता की हर सप्ताह ब्यूटी पार्लर जाकर क्लींजिंग करवाएं। वैसे भी जब ये ब्यूटी मास्क है तो भला ब्यूटी पार्लर क्यों जाना?

आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे घर पर ही इस ब्यूटी मास्क को बनाकर चेहरे पर ग्लोइंग निखार पा सकते हैं। तो ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर ऐसे तैयार करें ये ब्यूटी मास्क। इस ब्यूटी मास्क को बनाने के लिए दो चीजों की जरूरत होती है-

  • एक चम्मच दही
  • एक चम्मच बेसन 

ऐसे यूज़ करें ब्यूटी मास्क

  • इन दोनों चीजों को एक कटोरी में लेकर अच्छी तरह से मिक्स करें। 
  • फिर फेशियल मास्क ब्रश से इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं। 
  • फिर इस मास्क को चेहरे पर कम से कम पंद्रह मिनट तक लगा रहने दें।
  • जब ब्यूटी मास्क सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इससे चेहरे पर तुंरत ग्लो आएगी। 
  • अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें और आज ही घर पर ट्राय करें ग्लोइंग स्किन पाने का ये ब्यूटी मास्क। 

 

 

Credits

Producer- Rohit Chavan

Editor- Anand Sarpate

Disclaimer