बिना मेकअप के आप भी दिख सकती हैं खूबसूरत, जानें टिप्स

हर लड़की चाहती है वो खूबसूरत लगे जिसके लिए वो अलग-अलग तरीके के टिप्स को ट्राई करती हैं।

 
Without makeup skin care routine

लड़कियां अक्सर खूबसूरत दिखने के लिए अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारती हैं। इसके लिए वो अलग-अलग तरीके के मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। काफी सारे मेकअप प्रोडक्ट ऐसे आतें है जो चलते लंबे समय के लिए हैं लेकिन बहुत महंगे होते हैं। ऐसे में आप उन प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करती हैं जो ज्यादा समय के लिए चेहरे पर नहीं टिक पाते।

अब आपको किसी भी मेकअप प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। आप इसके इस्तेमाल के बिना भी खूबसूरत लग सकती हैं। बस आपको कुछ टिप्स का ध्यान रखना है ताकि आपके चेहरे का ग्लो बरकरार रहे और आपको कभी भी मेकअप की जरूरत न पड़े।

खूबसूरत दिखने के लिए फेस मास्क का करें इस्तेमाल

Face mask for Skin

अगर आपको मेकअप किए बिना खूबसूरत दिखना है तो इसके लिए आप घरेलू तरीके से तैयार किए हे फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी, बेसन और चावल से बने फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इसके इस्तेमाल के बाद आपको मेकअप लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इन्हें हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करके अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं।

टिप्स: जब भी आप फेस पैक का इस्तेमाल करें तो अपनी स्किन टाइप के हिसाब से करें।

सनस्क्रीन लगाना न भूले

Sunscreen for skin

अक्सर ऐसा होता है कि जल्दी बाहर जाने के चक्कर में हम सनस्क्रीन (सनस्क्रीन खरीदने का तरीका) का इस्तेमाल करना भूल जाते हैं और उसके बिना ही फेस पर मेकअप अप्लाई करते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी न करें। इससे स्किन खराब हो सकती है। इसलिए सनस्क्रीन लगाना कभी न भूले ये आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करती है साथ ही ग्लो भी बनाए रखती है। इसके बाद आपको मेकअप करने की जरूरत नहीं है। इसको लगाने से आपको किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: ये टिप्स आपके आई मेकअप में डालेंगी नई जान

नाइट स्किन केयर रूटीन का रखें ध्यान

Night skin care routine

अगर आप बिना मेकअप के स्किन का ग्लो बरकरार रखना चाहती हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप नाइट स्किन केयर रूटीन को हमेशा ट्राई करें। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है साथ ही अच्छे ट्रीटमेंट के बाद ग्लोइंग दिखाई देती है। ऐसे में हमेशा आपको इन्हें ट्राई करना चाहिए। इसके लिए आप क्रीम, फेस मास्क और सीरम को फेस पर लगाकर मसाज करें। इसके बाद अगली सुबह चेहरे को साफ करें। इस तरह के रूटीन के बाद आपको मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: ये आसान टिप्स आपके मेकअप लुक को बनाएंगी एक्ट्रेसेस जैसा मिनिमल और ग्लैमरस

इन टिप्स की मदद से आप अपनी स्किन का ध्यान भी रख पाएंगी। साथ ही महंगे मेकअप को लगाने से भी बच पाएगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP