ये आसान टिप्स आपके मेकअप लुक को बनाएंगी एक्ट्रेसेस जैसा मिनिमल और ग्लैमरस

क्लासी और सोबर तरह का मेकअप आजकल काफी पसंद किया जाने लगा है,लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें ताकि चेहरा खूबसूरत नजर आए।

how to do minimal makeup like bollywood actress in hindi

मेकअप तो हम सभी करते हैं और इसके लिए हर दूसरे दिन नए से नए मेकअप प्रोडक्ट्स भी खरीदते हैं। वहीं मेकअप ट्रेंड्स रोजाना बदल रहे हैं और आजकल सटल और मिनिमल मेकअप लुक को काफी पसंद किया जाने लगा है।

खासकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज लाइट और नेचुरल लूकिंग मेकअप करना पसंद करते हैं और अगर आप भी उन्हीं की तरह लाइट मेकअप करना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी मेकअप टिप्स जिसे आपका लुक दिखेगा मिनिमल और नेचुरल।

ऐसे चुनें बेस मेकअप

base makeup

नेचुरल और मिनिमल मेकअप लुक के लिए आप बेस मेकअप के लिए लाइट बेस को चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि बेस मेकअप जितना लाइट होगा, उतना ही वे आपके चेहरे को नेचुरल लूकिंग इफेक्ट देने में मदद करेगा। साथ ही इसके लिए आप ड्युई फाउंडेशन को भी चुन सकती हैं। ड्युई लुक आपके चेहरे को चमकदार बनाने में मदद करेगा। (ओपन पोर्स के लिए क्या करें?)

इसे भी पढ़ें :अदिति राव हैदरी इस्तेमाल करती हैं ये DIY क्लींजर

इस तरह का चुनें ब्लश

चेहरे को नेचुरल फिनिश देने के लिए आप पीच कलर के ब्लश को चुन सकती हैं। साथ ही ब्लश के लिए आप लिक्विड या क्रीम बेस्ड ब्लश को चुनें। ब्लश को ब्लेंड करने के लिए आप डेब किए हुए ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता ले सकती हैं। ऐसा करने पर आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा।

blush application

लिप्स में डालें जान

वहीं अगर आप अपने मेकअप लुक में थोड़ा वॉल्यूम डालना चाहती हैं तो लिप्स के लिए ऑम्ब्रे इफेक्ट दे सकती हैं। बता दें कि ऑम्ब्रे लिप्स करने के लिए आपको दो कलर की लिप शेड की जरूरत पड़ेगी- डार्क और न्यूड। साथ ही लिपस्टिक की ब्लेंडिंग पर खास ध्यान दें।

इसे भी पढ़ें :जानें क्या होता है क्लाउड स्किन मेकअप और इसे करने की आसान टिप्स

चुनें मस्कारा

mascara hack

नेचुरल मेकअप लुक में आंखों की चमक फीकी नहीं पड़नी चाहिए। इसके लिए आप आंखों की पल्कों में मस्कारा लगा सकती हैं। वहीं अगर आप चाहे तो केवल वाटरलाइन पर काजल भी लगा सकती हैं और लुक को आकर्षक बना सकती हैं। (जानें क्यों हो जाता है मेकअप मेल्ट)

अगर आपको बताई गई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP