कहीं आपकी पसंदीदा नेल पॉलिश एक्सपायर तो नहीं है, ऐसे करें इसकी पहचान

अगर आप इस बात का पता लगाना चाहती हैं कि आपकी नेल पॉलिश एक्सपायर तो नहीं है तो यहां बताए कुछ संकेतों को ध्यान में रखें। 

nail polish expired

किसी भी लड़की की मेकअप किट में अलग -अलग शेड्स की नेल पॉलिश होना एक आम बात है। दरअसल एक अच्छे शेड की नेल पॉलिश न सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती को निखारती है बल्कि आपकी पर्सनालिटी को भी संवारती है। इसी वजह से लड़कियां अपने हर एक आउटफिट के साथ मैचिंग नेल पॉलिश लगाना पसंद करती हैं। जिससे उनके हाथों की खूबसूरती बढ़ सके। यही नहीं कई लड़कियों को तो अलग -अलग शेड्स की नेल पॉलिश कलेक्शन का भी शौक होता है।

कई बार बहुत दिन तक कोई शेड इस्तेमाल न करने पर वो खराब भी होने लगता है जिसे आप कुछ उपायों से फिर से इस्तेमाल में लाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नेल पॉलिश भी एक समय के बाद एक्सपायर हो जाती है और उसके इस्तेमाल से नाखून के खराब होने का डर भी होता है .वास्तव में एक्सपायर नेल पॉलिश का पता लगा पाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप इस बात का पता लगाना चाहती हैं कि कहीं आपकी पसंदीदा नेल पॉलिश एक्सपायर तो नहीं है तो नेल पॉलिश में होने वाले कुछ बदलावों पर जरूर ध्यान दें।

कितने दिनों में एक्सपायर होती है नेल पॉलिश

nail polish expiry date

आमतौर पर रेगुलर नेल पॉलिश 18-24 महीनों में और जेल नेल पॉलिश 24-36 महीनों के बाद एक्सपायर हो जाती है। एक्सपायर नेल पॉलिश की जांच करने के लिए सबसे पहले इसके लेबल की जांच करें। आमतौर पर नेल पॉलिश की खाली बोतलें लगभग अनिश्चित काल तक चलती हैं, एक बार फिर यह पॉलिश के ब्रांड पर भी निर्भर करता है और आपको अपने लेबल को 100 प्रतिशत निश्चित होने के लिए पढ़ना जरूरी है। यह जानने का सबसे सुरक्षित तरीका है कि आपकी नेल पॉलिश उपयोग करने के लिए सुरक्षित है या नहीं, इसके लेबल की जांच करना।

नेल पॉलिश के कलर की जांच

यदि आपकी नेल पॉलिश का रंग मूल रूप से खरीदे जाने के समय से अलग है, तो आपको इसे फेंकने पर विचार करना चाहिए क्योंकि भले ही आप इसे इस्तेमाल करें लेकिन ये नाखूनों को खराब कर सकती है। इसलिए इसके इस्तेमाल से बचना ही सही विकल्प होता है।

इसे जरूर पढ़ें:एक्सपायरी मेकअप से हो जाएगा चेहरा खराब, ऐसे करें पहचान

जब नेल पॉलिश अच्छी तरह मिक्स न हो

अक्सर देखा जाता है जब भी नेल पॉलिश लगाई जाती है पहले बोतल को अच्छी तरह से हिलाया जाता है। लेकिन कई बार हिलाने पर भी नेल पॉलिश अच्छी तरह मिक्स नहीं होती है और कहीं ज्यादा गाढ़ी तो कहीं ज्यादा पतली होती है जिससे इसे नाखून पर लगाते समय ये समान रूप से कोट नहीं हो पाती है। अगर आपकी नेल पॉलिश में भी ऐसे कोई संकेत नजर आ जाएं तो समझ लीजिए कि वह एक्सपायर हो चुकी है और उसका इस्तेमाल बंद कर दीजिए।

नेल पॉलिश थिनर की तरह पतली दिखने लगती है

thin like thinner

आपने कई लोगों को ऐसा करते हुए देखा होगा कि पुरानी और जमी हुई नेल पॉलिश को रिमूवर या थिनर से पतला किया जा सकता है। लेकिन यदि नेल पॉलिश (नेल पॉलिश बार-बार निकल जाती है तो ये आजमाएं टिप्स)एक्सपायर होती है तो इसमें थिनर मिलाने पर ये समान रूप से पतली नहीं होती है और थिनर की लेयर अलग दिखती है और जमी हुई नेल पॉलिश अलग दिखाई देती है। जिससे जब आप इसे नेल्स में कोट करती हैं तो ये नेल्स को खराब दिखाती है।

नेल पॉलिश की बोतल आसानी से खुलती नहीं है

कई बार जब नेल पॉलिश एक्सपायर हो जाती है तब इसकी बोतल को खोलने में परेशानी होती है। दरअसल एक्सपायर हुई नेल पॉलिश जमने की वजह से आसानी से खुल नहीं पाती है। ऐसे में आप ये अंदाजा लगा सकती हैं कि आपकी पसंदीदा नेल पॉलिश अब एक्सपायर हो चुकी है। अगर ऐसी नेल पॉलिश 2 साल से ज्यादा पुरानी है तो इसका इस्तेमाल न करें।

नेल पॉलिश से आती है स्मेल

अन्य सभी कॉस्मेटिक उत्पादों की तरह एक निश्चित समय के बाद नेल पॉलिश का रंग भी फीका पड़ने लगता है। अगर आपको भी अपनी पसंद की नेल पॉलिश का रंग फीका लगने लगे या फिर इससे अलग सी कोई स्मेल आने लगे तो समझ जाइये कि यह एक्सपायर हो गयी है और इसके इस्तेमाल से आपको बचना चाहिए। क्योंकि ऐसी नेल पॉलिश आपके नाखूनों को भी खराब कर सकती है।

इसे जरूर पढ़ें:मेकअप हो गया है एक्सपायर तो फेंकने के बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

इसकी कंसिस्टेंसी चेक करें

how to know about expire nail polish

यदि पहली बार बोतल खोलने पर ही नेल पॉलिश जमी हुई दिखाई दे और इसे नाखूनों में अप्लाई करना थोड़ा मुश्किल हो तो समझ लें कि यह एक्सपायर हो गयी है और इस तरह की नेल पॉलिश को ज्यादा देर तक नाखूनों में लगा हुआ न छोड़ें।

नेल पॉलिश को ठीक से स्टोर कैसे करें

  • नेल पॉलिशको जैसी सूखने से बचाने के लिए आप इसे फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं ,
  • नेल पॉलिशको हमेशा ठंडी जगह ओर ही रखें और इसे सूरज की रोशनी से बचाएं।
  • नेल पॉलिश की बोतल हमेशा सीधी रखें जिससे ये जल्दी खराब न हो।
  • हमेशा नेल पॉलिश (नेल पॉलिश को ऐसे करें स्टोर) इस्तेमाल के बाद बोतल को कसकर बंद कर दें।
  • हमेशा ब्रांडेड नेल पॉलिश का ही इस्तेमाल करें।

इस प्रकार यहां बताए कुछ संकेतों से आप अपनी एक्सपायर नेल पॉलिश का पता लगा सकती हैं और इसे अच्छी तरह से स्टोर भी कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP