Waxing In Monsoon: चिपचिपाहट भरे मौसम में नहीं हो पाती सही तरीके से वैक्सिंग? काम आएंगी ये टिप्स

Waxing Tips: वैक्सिंग करने के लिए आपको स्किन टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

tips to do waxing in rainy season

हाथों और पैरों के बालों को हटाने के आजकल कई तरीके होते हैं। इसके लिए हम हर महीने हम वैक्सिंग करना पसंद करते हैं। वैक्सिंग करने के लिए वैसे तो हम सभी जानते हैं कि किन चीजों को ध्यान में रखना जरूरी होता है, लेकिन इसके लिए मौसम का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है।

बदलते मौसम खासकर मानसून में अक्सर हम वैक्सिंग नहीं कर पाते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। तो आइये आज हम आपको बताने वाले हैं मानसून में वैक्सिंग करने के आसान टिप्स। इसके आलावा बताएंगे त्वचा का ख्याल रखने के आसान टिप्स-

किस तरह के टेम्परेचर में रहें?

waxing at home

बरसात के मौसम में वैक्सिंग करने के लिए आपको सबसे पहले सही टेम्परेचर में रहना जरूरी होता है। टेम्परेचर की बात करें तो इस तरह के चिपचिपाहट भरे मौसम में आपको कूल टेम्परेचर में रहकर ही वैक्सिंग करना जरूरी होता है। इसके लिए आप कोशिश करें कि ठंडे से ठंडे रूम में ही रहकर वैक्सिंग करें। ऐसा इसलिए कि बारिश के मौसम में त्वचा में मॉइस्चर आमे लगता है, जिसकी वजह से स्किन पर वैक्सिंग करना मुश्किल हो जाता है।

इसे भी पढ़ें : फेस वैक्सिंग के बाद कहीं आ न जाएं चेहरे पर पिंपल्स, पहले से ही रखें त्वचा का ख्याल, जानें कैसे?

स्किन के टेक्सचर को कैसा रखें?

वैक्सिंग करने के लिए स्किन का टेक्सचर समझना जरूरी होता है। मानसून के मौसम में वैक्सिंग करने के लिए आपको स्किन में मौजूद नमी को सूखाना बेहद जरूरी होता है। सही तरीके से वैक्स करने के लिए आपको स्किन में मौजूद पोर्स से एक्स्ट्रा ऑयल को सुखाने के लिए आप टॉवल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप वैक्सिंग करने के लिए स्किन टाइप को समझकर ही वैक्स को चुनें।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में स्किन रैशेज से बचने के लिए ट्राई करें ये घरेलू उपाय

वैक्सिंग करने से पहले और बाद में करें ये काम

Hair removal tips

चिपचिपाहट भरे मौसम में वैक्स करने के लिए आप पहले त्वचा को सही तरीके से साफ करें और इसके बाद आप पहले पाउडर की मदद से त्वचा को सुखा लें। इसके बाद आप वैक्सिंग करें। वैक्सिंग करने के बाद में आप स्किन पर जेल लगाना बिल्कुल भी न भूलें। यह जेल आपकी त्वचा में वैक्स के कारण खुले हुए पोर्स को ठंडक देने में मदद करेंगी।

अगर आपको वैक्सिंग करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP