Hair Treatment: घर बैठे इस तरह करें केराटिन हेयर स्पा, बाल हो जाएंगे शाइनी और खूबसूरत

keratin Hair Spa At Home: शाइनी और खूबसूरत बालों के लिए आपको महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स के बजाय केराटिन हेयर स्पा ट्रीटमेंट ट्राई करना चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-08-22, 18:00 IST
steps to do keratin hair spa

Keratin Hair Spa: सॉफ्ट और स्मूद बाल भला किस महिला को नहीं पसंद होते हैं? हालांकि, इसके लिए बालों में केवल ऑयलिंग, शैंपू और कंडीशनर करने से ही काम पूरा नहीं हो जाता है। इसलिए कई बार हेयर ट्रीटमेंट लेने जरूरी होते हैं।

हमारे बालों में केराटिन नामक प्रोटीन पाया जाता है। लेकिन उम्र और खराब लाइफस्टाइल के कारण बालों में प्रोटीन की कमी हो जाती है, जिसके कारण बालों की चमक खो जाती है। ऐसे में केराटिन हेयर स्पा बेहद फायदेमंद हो सकता है।

अब आप सोच रही होंगी कि इसके लिए पार्लर जाना पड़ेगा और जमकर पैसे खर्च करने पड़ेंगे? लेकिन ऐसा नहीं है। आप यह ट्रीटमेंट घर पर ही आसानी से कर सकती हैं। इसके लिए आपको महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्या आप जानना चाहती हैं यह ट्रीटमेंट कैसे किया जाता है और इसके फायदे? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

स्टेप 1- बाल धोएं (How To Wash Hair?)

how to wash hair for keratin treatmentहेयर ट्रीटमेंट की शुरुआत हमेशा बालों को धोने से की जाती है। इसलिए सबसे पहले बाल धो लें। इससे बालों में मौजूद गंदगी और धूल हट जाएगी। साथ ही केराटिन स्पा भी आसानी से हो जाएगा और रिजल्ट्स भी अच्छे मिलेंगे। बाल धोने के लिए आप किसी भी सल्फेट-फ्री जेंटल शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं।

स्टेप 2- सीरम लगाएं ( Benefits Of Using Serum)

how to use serum for keratin hair spaकेराटिन हेयर स्पा का दूसरा स्टेप है सीरम का उपयोग करना। बालों में सीरम लगाने से कई तरह के फायदे मिलते हैं। अब अपने बालों में सीरम लगाएं। इससे केराटिन एक्टिवेट होता है।

सीरम लगाने के लिए सबसे पहले बालों को चार से छह सेक्शन में बाट लें। फिर एक-एक सेक्शन पर सीरम लगाएं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि सीरम हर एक स्ट्रैंड पर लग गया है। फिर बालों में कंघी कर लें।

स्टेप 3- स्टीम करें (How To Do Hair Steaming)

how to do hair steamingयह केराटिन स्पा का सबसे जरूरी स्टेप है। बालों को स्टीम दें। इसके लिए आपको स्टीम मशीन की जरूरत पड़ेगी। लेकिन अगर आपके पास मशीन नहीं है तो कोई बात नहीं।

आप इसके बगैर भी घरेलू तरीके से बालों को स्टीम दे सकती हैं। बस इसके लिए आपको किसी भी बड़े बर्तन में पानी को उबालना होगा। इसके बाद तौलिया से सिर को ढककर बालों को स्टीम दें।

लेकिन अगर आपके बाल घुंघराले हैं, तो आपको पहले ब्लो ड्रायर करना चाहिए। फिर सीरम का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:पार्लर जैसा केराटिन ट्रीटमेंट करें घर बैठे, इससे बाल होंगे सिल्की-शाइनी और सॉफ्ट


स्टेप 4- दोबारा बाल धोएं

इस ट्रीटमेंट का आखिरी स्टेप है बालों को दोबारा से धोना। जब बाल धुल जाएं तब इन्हें सूखा कर स्ट्रेट कर लें। लीजिए हो गया आपका केराटिन हेयर स्पा।

इसे भी पढ़े:बालों की करनी है सही तरह से देखभाल तो जरूर करें Hair Detox

केराटिन हेयर स्पा के फायदे (Benefits Of Keratin Hair Spa)

  • सीबम सीक्रेशन को कम करने के लिए केराटिन हेयर स्पा काफी फायदेमंद है। इससे आपके बाल नरिश होंगे, जिससे ड्राईनेस की समस्या नहीं होगी।
  • इस ट्रीटमेंट से बाल फ्रिजी नहीं होते हैं। जिससे आप अपने बालों को आसानी से मैनेज कर पाएंगी।
  • केराटिन हेयर स्पा से डैंड्रफ की समस्या भी कम होती है। पर्यावरण के कारण बालों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए भी यह ट्रीटमेंट काम आता है।
  • यह ट्रीटमेंट आपके बालों को सन डैमेज से भी बचाता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP