चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए तरह-तरह के ट्रीटमेंट और नुस्खे आजमाए जाते हैं। स्किन ट्रीटमेंट जैसे फेशियल और क्लीन-अप का चलन काफी बढ़ गया है। क्लीन-अप करने से त्वचा को कई तरह के फायदे मिलते हैं। आप हफ्ते में एक बार क्लीन-अप कर सकती हैं। इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। आज इस आर्टिकल में हम आपको एलोवेरा जेल से क्लीन-अप करने का तरीका बताएंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि क्लीन-अप क्यों करवाना चाहिए।
फेस क्लीन अप का पहला स्टेप है क्लींजिंग। क्लींजिंग यानी चेहरे को साफ करना। इसके लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। चेहरे को साफ करने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। सबसे पहले गालों को रब करें। इसके बाद माथे और टी-जोन को साफ करें।
नोट: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो नींबू के रस का उपयोग न करें।
चेहरे को साफ करने के बाद स्क्रब करना चाहिए। त्वचा को स्क्रब करने से डेड स्किन रिमूव होती है। साथ ही, दाग-धब्बे भी हल्के हो जाते हैं। चेहरे को स्क्रब करने के लिए बाजार से स्क्रब न खरीदें। इसके बजाय एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्क्रब बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच ओट्स पाउडर मिक्स कर लें। लीजिए बन गया स्क्रब।
इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन के लिए घर पर बनाएं फेस स्क्रब
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: पार्लर जैसा निखार पाने के लिए घर पर 10 मिनट में फेस क्लीनअप करें
क्लीन-अप ट्रीटमेंट में स्किन को मसाज किया जाता है। चेहरे को मसाज करने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर करीब 5-7 मिनट के लिए मसाज करें। मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे त्वचा ग्लोइंग नजर आती है।
स्क्रब करने के बाद चेहरे पर फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। फेस पैक स्किन के लिए लाभदायक होते हैं। फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाएं। थिक पेस्ट बनाएं। इसलिए गुलाब जल की मात्रा का खास ध्यान रखें। ब्रश की मदद से इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब फेस पैक सूख जाए, तब चेहरे को धो लें। फेस पैक लगाने से आपका चेहरा हाइड्रेट के साथ-साथ निखर जाएगा।
स्किन केयर में टोनर अहम हिस्सा है। यह स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करता है। इसके उपयोग से मेकअप अच्छे से लग जाता है। क्लीन-अप ट्रीटमेंट में भी त्वचा को टोन किया जाता है।
चेहरे पर फेस पैक लगाने के बाद टोनर का इस्तेमाल करें। आप एलोवेरा जेल से टोनर बना सकती हैं। इसके लिए 1/2 कप एलोवेरा जेल में 1/2 कप पानी मिला लें। अब इसमें 1-2 बूंद टी-ट्री ऑयल मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें। टोनर को त्वचा में अब्जॉर्ब होने दें। (जानें टोनर से जुड़ी जरूरी बातें)
नोट: त्वचा पर डायरेक्ट टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए। टी-ट्री ऑयल को डायल्यूट करना जरूरी होता है।
क्लीन-अप का आखिरी स्टेप है त्वचा को मॉइश्चराइज करना। स्किन को नमी चाहिए होती है, जिसके लिए जेल बेस्ड चीजें काम आती हैं। एलोवेरा जेल से भी त्वचा को मॉइश्चराइज किया जा सकता है। इसके लिए चेहरे पर केवल एलोवेरा जेल लगा लें। जब यह सूख जाए, तब फेस वॉश कर लें।
नोट: त्वचा पर किसी भी चीज के उपयोग से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें, ताकि आपको पता चल जाए कि वह प्रोडक्ट आपकी स्किन पर कैसी रिएक्ट करेगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।