Diwali Makeup Look: इस दिवाली स्मोकी आई मेकअप से बदलें अपना लुक, ये टिप्स आएंगे काम

दिवाली पर आप नाइट पार्टी के हिसाब से अपना लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए यहां बताया गया ऑप्शन बेस्ट है।

how to create smokey eye look

हर बार फैशन के साथ-साथ बदलते मेकअप ट्रेंड को भी ट्राई करने की कोशिश करते हैं। कई सारी लड़कियां होती हैं जो अपने आउटफिट के हिसाब से अलग-अलग मेकअप ट्राई करती हैं। वहीं किसी को सिर्फ सिंपल मेकअप ज्यादा पसंद आता है। लेकिन आप चाहे तो दिवाली नाइट के लिए स्मोकी आई मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं। ये भी काफी अच्छा लगता है। अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो उनपर ये स्मोकी आई मेकअप काफी अच्छा लगता है। ऐसे में आप इस दिवाली इसे ट्राई करें।

स्मोकी आईज करने के लिए प्राइमर का करें इस्तेमाल

Smokey eye makeup look

आप जब भी स्मोकी आईज लुक क्रिएट करें तो प्राइमर को अच्छे से अपनी आंखों पर लगाएं। इससे डार्क कलर अच्छे से हाइलाइट होगा। इसी के साथ जब आप इसमें शिमर या फिर ग्लिटर का इस्तेमाल करेंगी तो आंखों पर वो अच्छे से लग जाएगी। इसे के साथ आपकी आंखें इवन लगेंगी। इससे आपकी आंखों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाएगी। आप इसके लिए अपने स्किन टोन के हिसाब से ही प्राइमर चूज करें।

स्मोकी आईज के लिए सही कलर को चूज करें

Choose right colour for smokey eyes

कई बार हम सोचते हैं की स्मोकी आईज हैं तो इसके लिए सिर्फ ब्लैक या फिर डार्क ब्राउन कलर को ही चूज करें। लेकिन ऐसा (मेकअप से करें पोर्स मिनिमाइज) जरूरी नहीं है। इसके लिए आप अपने ड्रेस के हिसाब से कलर को चूज करें। इसके बाद इसे स्मज करके स्मोकी लुक क्रिएट करें। ग्लिटर को एड करके अपनी आंखों को हाइलाइट करें। आप किसी भी डार्क कलर के इस्तेमाल से स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: इन टिप्स की मदद से आप मेकअप को बना सकती हैं परफेक्ट,जानें तरीके

आईलाइनर से भी कर सकती हैं स्मोकी आई लुक क्रिएट

use eye liner for smokey eyes

अगर आपके पास कलर कम है तो आप आईलाइनर से भी स्मोकी आई लुक क्रिएट कर सकती हैं। ये काफी अच्छा लगता है। आसानी से हो जाता है। इसके लिए आपको अपनी आंखों (फ्लॉलेस लुक के लिए मेकअप) पर मोटा-मोटा लाइनर लगाना है। इसके बाद इसे अच्छे से स्मज करना है। इससे आपका स्मोकी आई मेकअप लुक मिनटों में हो जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी स्मोकी आई मेकअप करें तो बेस को लाइट रखें।
  • मेकअप करते समय सारी चीजों को पहले से ही एक जगह इकट्ठा कर लें ताकि उस समय कोई दिक्कत न हो।

नोट: सबकी स्किन टाइप अलग-अलग होती है इसलिए देखकर मेकअप खरीदें, चाहे तो एक्सपर्ट की सलाह लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP