White Hair: सफेद बालों को छुपाने के लिए घर पर ही करें ये काम, चंद दिनों में दिखेगा असर

असमय बालों को सफेद होने से बचाने के लिए और सफेद बालों को छुपाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। बालों की देखभाल करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

 
white hair naturally in hindi

White Hair Turn Black Naturally: बालों का सफेद होना अब आम बात हो गई है, यही वजह है कि हम अपने बालों पर कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं। कुछ एक्सपेरिमेंट्स हमने अपनी नानी और दादी से सुने होते हैं, जिनका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। जब हमें शुरुआत में ही कुछ बाल सफेद नजर आना शुरू हो जाते हैं, तो उनकी एक्‍सट्रा केयर करना जरूरी हो जाता है।

बाजार में बालों को रंगने के लिए कलर्स में ढेरों विकल्प मौजूद हैं, लेकिन हेयर कलर्स से आपको इंस्‍टेंट सफेद बालों से छुटकारा मिल जाता है। मगर इसमें मौजूद केमिकल की वजह से बालों पर बुरा असर भी पड़ता है, ऐसे में जरूरी है नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाए।

तो चलिए हम आपको ऐसा वायरल नुस्खा बता रहे हैं, जिसका उपयोग सदियों से किया जा रहा है। तो आइए एक्सपर्ट स्मृति द्वारा बताया गए होममेड हेयर कलर को बनाने जरूर ट्राई करना चाहिए।

सफेद बालों को छुपाने के लिए होममेड मास्क

homemade hair mask in hindi

बालों को छुपाने के लिए पहले टेंपरेरी मास्क बनाते हैं। यह मास्क आपके पूरे बालों को तो नहीं छुपाएगा, मगर काफी फर्क पड़ेगा। तो आइए जानते हैं कि कैसे मास्क बनाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

सामग्री

  • हिना पाउडर- 1 कप
  • दही- आधा कप
  • पानी- 1 कप
  • कॉफी- 2 चम्मच

हेयर मास्क बनाने और बालों पर लगाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्रियों को इकट्ठा कर लें और फिर हिना पाउडर, दही, पानी और कॉफी को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • 5 मिनट बाद यह मास्क बालों पर लगाने के लिए तैयार है। इसे लगाने के लिए बालों को गिला करने की कोई जरूरत नहीं है।
  • सीधा रूखे बालों पर लगाएं और 2 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर नॉर्मल पानी से बालों को धो लें।

मास्क लगाने के बाद सफेद बाल छुपाने के लिए करें ये काम

hair mask making tips

मास्क लगाने के बाद आपके सफेद बाल लाल हो गए होंगे, जो यकीनन अच्छे नहीं लग रहे होंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बालों को फाइल लुक दें और सफेद बालों को कलर करने के लिए इसका इस्तेमाल करें।

सामग्री

  • इंडिगो पाउडर- 1 कप
  • पानी- 1 कप

मास्क बनाने का तरीका

hair mask for white hair

  • सबसे पहले एक गिलास में इंडिगो पाउडर निकालें और पानी डालकर हेयर मास्क तैयार कर लें।
  • फिर रूखे बालों पर ब्रश की मदद से लगाएं।
  • 2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी की मदद से बालों को धो लें।

बचा हुआ हेयर कलर स्टोर कैसे करें?

hair mask for white hair naturally in hindi

अगर आपका हेयर कलर बच गया है तो आप इसे स्टोर भी कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको शीशे के जार इस्तेमाल करना होगा।
  • सबसे पहले आप जार को अच्छी तरह से धो लें और फिर इसे सुखा लें।
  • अब आप कलर को जार में डाल दें और इसे एक पेपर से कवर कर दें।

आप इस तरह घर पर एक नेचुरल कलर बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने बालों पर लगाकर देख लें या फिर पैच टेस्ट जरूर कर लें। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसा जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP