How To Get Black Hair: क्या आप भी हर 15 दिन में केमिकल युक्त कलर डाई लगाकर सफेद बालों को छुपाती हैं? लहराती रेशमी काली जुल्फें किसे पसंद नहीं होती हैं। मगर एक समय के बाद उम्र के निशान हमारे चेहरे पर ही नहीं, बल्कि बालों पर भी दिखाई देते हैं।
सफेद बालों को छुपाने के लिए अक्सर हम बाजार में मिलने वाले महंगे उत्पादों का सहारा लेते हैं। ये उत्पाद कुछ दिनों के लिए बालों को काला कर देते हैं, लेकिन लॉन्ग टर्म में बालों को खराब कर सकते हैं। कई बार इन उत्पादों से बाल ड्राई हो जाते हैं। अधिकांश महिलाएं केमिकल युक्त डाई का इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो वे मेहंदी का उपयोग करके सफेद बालों को छुपाती हैं। मेहंदी बालों को रंग सकती है, लेकिन उन्हें काला नहीं करती।
आज हम आपको एक ऐसी प्राकृतिक डाई के बारे में बताने वाले हैं जो बालों को डैमेज किए बिना आपकी सफेदी को छुपाएंगी। केमिकल-युक्त डाई लगाने के 15 दिन बाद आपको फिर टचअप करना पड़ता है, लेकिन इस नेचुरल डाई को लगाने के बाद आपको 30-40 दिन कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
जिस नेचुरल डाई की हम बात कर रहे हैं, वो इंडिगो पाउडर है और यह बालों को काला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आइए इस आर्टिकल में हम आपको इंडिगो पाउडर के बारे में विस्तार से जानें।
इंडिगो पाउडर इंडिगो की पत्तियों से प्राप्त होने वाला पाउडर है। इसमें ग्लाइकोसाइड नामक कंपाउंड होता है, जो अपने कलरिंग इफेक्ट के लिए जाना जाता है। इस डाई को तैयार करने के लिए पत्तियों को पानी में भिगोया जाता है और फिर वो फर्मेंट होती हैं। इससे व्हाइट इंडिगो रिलीज होता है, जो ऑक्सीडाइज होने पर गहरे नीले रंग की डाई में तैयार होता है।
इसे भी पढ़ें: Black Hair: मेहंदी में बस 1 चम्मच ये चमत्कारी पाउडर मिलाकर लगाएंगी तो बाल होंगे काले
यह विडियो भी देखें
यह एक नेचुरल हेयर डाई है जो बालों को नेचुरल काला रंग करने के लिए जानी जाती है। प्राकृतिक रंग देने वाले इंडिगो पाउडर बालों के रोम को भी मजबूत बनाता है और इसकी दिलचस्प बात यह है कि यह सभी प्रकार के बालों के लिए सुरक्षित है। यह केमिकल युक्त डाई की तरह बालों को डैमेज को नहीं करता है। इससे बाल ड्राई भी नहीं होते और तो और यह बालों में शाइन भी जोड़ता है। इससे बाल झड़ने की समस्या भी उत्पन्न नहीं होती है।
इस हेयर डाई (वीगन हेयर डाई रेमेडी) को तैयार करना भी बहुत आसान है। ध्यान रखें कि इसे एक बार तैयार करके एक ही बार यूज किया जा सकता है। इंडिगो के पैकेट को एक गिलास के कटोरे में निकालें और उसमें थोड़ा-सा गर्म पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस मिक्सर को 20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। बस आपका इंडिगो हेयर डाई तैयार है।
इंडिगो पाउडर एक नीले रंग का पाउडर होता है। आप इससे काला रंग पाने के अलावा नीला, ब्राउन, महागोनी और चेरी ब्राउन रंग भी पा सकती हैं। इसलिए इसे सीधे तौर पर तब लगाएं, जब आपको काले के अलावा कोई दूसरा रंग चाहिए। आप दो तरह से इसे बालों पर लगा सकती हैं। एक तरीका है कि आप मेहंदी के साथ इसे लगाएं और दूसरा आप बिना मेहंदी के इसे लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: सुबह की चाय से धोएं बाल और चंद दिनों में देखें कमाल
आम डाई से अलग यह काफी लंबे समय तक आपके बालों को काला रखता है। हालांकि, हो सकता है कि किसी के बालों में रंग 8 हफ्ते तक रहे। आपके बालों की वॉल्यूम और डेंसिटी पर भी यह निर्भर करता है। आप हफ्ते में कितनी बार बाल धोती हैं, उसपर भी यह निर्भर करता है। बालों की देखभाल और स्टाइलिंग के आधार पर यह डाई 8-12 सप्ताह तक चलती है।
अब आप भी बालों को डाई करने के लिए इस नेचुरल उत्पाद का सहारा लें। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते, लेकिन प्रीकॉशन के तौर पर पहले पैच टेस्ट जरूर करें। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।