गर्मियों के लिए ऐसे चुनें सही फेस वॉश, आपके काम आएंगे ये ब्यूटी टिप्स

अगर आपको गर्मियों के लिए सही फेस वॉश चुनना है तो ये स्किन केयर टिप्स आपके लिए बहुत काम आ सकती हैं। 

best tips for summer face wash
best tips for summer face wash

गर्मियां शुरू हो गई हैं और इस मौसम में ये बहुत जरूरी है कि हम अपनी स्किन का बहुत ख्याल रखें। गर्मियों में सही फेस वॉश का इस्तेमाल करना इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि ये आपकी स्किन की क्लींजिंग करता है और अगर स्किन सही तरह से क्लीन नहीं हुई तो क्लॉग्ड पोर्स इसे ज्यादा खराब कर सकते हैं। स्किन केयर का जरूरी स्टेप है इसकी सही तरह से क्लींजिंग और गर्मियों में ऑयली स्किन वालों के लिए तो ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

एक सही क्लींजर पोर्स को खोलता है और इसे आपको आपकी स्किन के हिसाब से ही चुनना चाहिए। इसका कारण ये है कि अगर स्किन क्लींजर स्किन को इरिटेट करेगा तो ये एक्ने, झाइयों, स्किन रैशेज आदि का कारण भी बन सकता है। आपको ऐसे फेस वॉश चुनने चाहिए जिसमें ज्यादा कैमिकल्स न हों, लेकिन इसी जगह ये जरूरी नहीं कि आपको सही तरह का क्लींजर लेना होगा।

आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आखिर आप अपने लिए सही क्लींजर कैसे चुन सकते हैं।

आखिर स्किन के लिए क्यों जरूरी है फेस वॉश?

स्किन के लिए फेस वॉश इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ये न सिर्फ धूल, मिट्टी, सीबम, बैक्टीरिया, डेड सेल्स आदि निकालता है बल्कि ये पोर्स को क्लॉग होने से बचाता भी है। आपको अपने चेहरे को साबुन की जगह फेस वॉश से धोना चाहिए जो त्वचा पर ज्यादा सौम्य होता है। इसके लिए आप सल्फेट फ्री फेस वॉश को चुन सकते हैं। इसी के साथ, caprylic triglyceride और cocamidopropyl betaine जैसे इंग्रीडियंट्स को चुनें।

face wash choosing

ड्राई स्किन के लिए गर्मियों में कैसे चुनें फेस वॉश?

ड्राई स्किन पर कोई भी हार्ड केमिकल ऐसे असर करेगा कि इससे रैशेज हो जाएंगे। तो अपना फेस वॉश चुनते समय आपको ध्यान रखा चाहिए कि-

  • आपको मॉइश्चराइजिंग फेस वॉश लेना है। गर्मियों में भी आपकी स्किन को हार्ड फेस वॉश नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • आपको hypoallergenic क्लींजर्स चाहिए होंगे।
  • ज्यादा खुशबू वाले प्रोडक्ट्स से दूर रहें।
  • ज्यादा अलकोहल और नॉन फोमिंग फॉर्मूला से दूर रहें।
  • ग्लिसरीन बेस वाले फेस वॉश लें।
face wash for summers

ऑयली स्किन के लिए गर्मियों में कैसे चुनें फेस वॉश?

ऑयली स्किन वालों के लिए गर्मियों में कुछ खास तरह के फेस वॉश जरूरी होते हैं।

  • आपको Salicylic acid वाले फेस वॉश लेने होंगे जो क्लॉग पोर्स से ऑयल हटाते हैं।
  • टी-ट्री ऑयल और एलोवेरा जैसे प्रोडक्ट्स आपके लिए अच्छे होंगे।
  • ऐसे क्लींजर्स को अवॉइड करें जिनमें ऑयल या अलकोहल हो।
  • एक्ने प्रोन स्किन के लिए मेडिकेटेड क्लींजर ही बेहतर होगा।
summer face washes

इसे जरूर पढ़ें- बालों की ग्रोथ और रंग के लिए इन 3 तरह से घोलें मेहंदी

कॉम्बिनेशन और सेंसिटिव स्किन के लिए गर्मियों में कैसे चुनें फेस वॉश?

कॉम्बिनेशन और सेंसिटिव स्किन के लिए आपको गर्मियों में परफेक्ट क्लींजर लेने होंगे वर्ना आपको रैश हो सकते हैं।

  • अल्ट्रा सेंसिटिव फेस वॉश ही बेहतर होगा।
  • ऐसा फेस वॉश चुनें जिसमें बहुत ज्यादा आर्टिफीशियल खुशबू न हो।
  • पैराबेन फ्री और सोप फ्री फेस वॉश आपके लिए बेहतर होंगे।
  • आपके लिए मिसेलर वॉटर अच्छे साबित हो सकते हैं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP