herzindagi
can coconut oil get rid of strawberry legs

Strawberry Legs: स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या से राहत दिलाएंगी ये 3 चीजें

Strawberry Legs Treatment: क्या आपके पैरों में वैक्सिंग या शेविंग के बाद छोटे-छोटे दाने नजर आते हैं? यह इनग्रोन हेयर होते हैं और इसे स्ट्रॉबेरी लेग्स भी कहते हैं। आइए जानते हैं कि आप इन्हें घर पर कैसे ठीक कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-09-05, 13:44 IST

क्या आपने अपने पैरों में काले धब्बे नोटिस किए हैं? वैक्सिंग या शेविंग के बाद भी अगर पैरों को हाथ लगाते हुए आपको छोटे-छोटे बाल महसूस होते हैं, तो मतलब वो इनग्रोन हेयर हैं। इसी तरह इनग्रोन हेयर से भरे हुए पैरों को स्ट्रॉबेरी लेग्स कहते हैं। दरअसल, त्वचा पर ये बंप्स स्ट्रॉबेरी में लगे सीड्स की तरह नजर आते हैं, इसलिए इन्हें यह नाम दिया गया है। इस समस्या से कई महिलाएं गुजरती हैं। इससे आपकी त्वचा रूखी लग सकती है। ऐसी स्किन को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट और मॉइश्चराइज करने की आवश्यकता होती है।

अगर आपको लगता है कि यह समस्या सिर्फ महंगे ट्रीटमेंट्स से ठीक हो सकती है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि आप नारियल के तेल, सी सॉल्ट और एलोवेरा जेल की मदद से इस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकती हैं।

क्या है स्ट्रॉबेरी लेग्स?

what are strawberry legs

जिस तरह स्ट्रॉबेरी के बीज बाहर त्वचा पर होते हैं, यह समस्या भी ठीक त्वचा के ऊपर उन सीड्स की तरह दिखती है। शेविंग या कई बार वैक्सिंग के बाद, जब स्किन पोर्स एक्सेस सीबम और गंदगी से भरने लगते हैं, तो वे स्ट्ऱॉबेरी की तरह दिखने लगते हैं। वहीं, जब आपकी त्वचा पर हवा लगती है, तो ऑक्सीडेशन के कारण ये पोर्स काले पड़ने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये होम रेमेडीज

स्ट्रॉबेरी लेग्स का क्या कारण है?

यह कई कारणों से हो सकता है। अगर आप पुराने रेजर से शेव कर रही हैं या फिर गलत तरीके से शेव करती हैं, तो ऐसा हो सकता है।

इसके अलावा, आपके पैरों की त्वचा में हजारों पोर्स होते हैं और ये बैक्टीरिया, डेड स्किन और गंदगी से बंद हो सकते हैं। जब हवा इनसे पास होती है, तो ये काले धब्बे का रूप लेने लगते हैं।

यह विडियो भी देखें

कई बार फॉलिकुलाइटिस के कारण भी स्ट्रॉबेरी स्किन हो सकती है। यह तब होता है जब हेयर फॉलिकल में इंफेक्शन हो जाता है और सूजन होने लगती है। बहुत ज्यादा ड्राई स्किन के कारण भी स्ट्रॉबेरी लेग्स होने लगते हैं। 

स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या से निपटने का तरीका-

remedies for strawberry legs

जरूरी है कि आप अगर रेजर का इस्तेमाल कर रही हैं, तो उसे सही ढंग से इस्तेमाल करें। इसके अलावा अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज रखना भी जरूरी है। आप नारियल तेल की मदद से भी त्वचा का ख्याल रख सकती हैं। 

स्ट्रॉबेरी लेग्स ठीक करने के लिए बनाएं नारियल तेल से एक्सफोलिएटर

एक्सफोलिएटर बनाने के लिए सामग्री-

  • 1 कप चम्मच नारियल का तेल
  • 1/2 कप सी सॉल्ट
  • कॉटन स्वाब
  • साफ कपड़ा

एक्सफोलिएटर बनाने का तरीका-

  • तेल के कप में सी सॉल्ट डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आप चाहें तो सी सॉल्ट (सी सॉल्ट का इस्तेमाल कैसे करें) को पीसकर पाउडर फॉर्म में भी बना सकते हैं। 
  • अब एक कॉटन स्वाब की मदद से तेल के मिश्रण में कॉटन स्वाब डुबोएं और उसे अपने पैरों में डैब करके लगाएं। 
  • इसके बाद, बहुत ही हल्के हाथों से अपने पैर को मसाज करें। 
  • 1-2 मिनट के लिए इसे रब करने के बाद कपड़े से साफ करें और फिर पानी से पैरों को धो लें। 
  • नारियल का तेल और सी सॉल्ट डेड सेल्स को निकालने के साथ ही त्वचा को हाइड्रेट करेंगे। ये शरीर में मिनरल बैलेंस को रिस्टोर करता है। 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 1 दिन में स्ट्रॉबेरी लेग्स और इनग्रोन बालों से मिलेगा छुटकारा, काम आएगा ये देसी तरीका

 

एलोवेरा जेल और नारियल से बनाएं मॉइश्चराइजर

aloe vera gel and coconut oil fo strawberry legs

एलोवेरा एक बहुत शक्तिशाली मॉइश्चराइजर है और इसे रोजाना लगाने से त्वचा हमेशा हाइड्रेटेड रहेगी।

मॉइश्चराइजर बनाने की सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच नारियल तेल
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका-

  • एलोवेरा जेल (घर पर एलोवेरा जेल कैसे बनाएं) और नारियल के तेल को एक कटोरे में डालकर मिला लें। 
  • इसके बाद, इसे अपने पैरों में लगाकर लगाएं और 1 मिनट तक मसाज करें।
  • 10 मिनट के लिए इसे छोड़ दें और फिर पानी से पैरों को धो लें। 

 

इन नुस्खों को आजमाकर स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या काफी कम हो सकती है। यदि आप किसी कंडीशन से गुजर रही हैं, तो पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।