Sea Salt For Glowing Skin: चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए हम ना जाने क्या कुछ करते हैं,लेकिन फिर भी ग्लो मेंटेन करना मुश्किल हो जाता है। कुछ महिलाएं ब्यूटी पार्लर में ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं, लेकिन हर बार महंगी ट्रीटमेंट लेना ना तो बजट में होता है और ना ही स्किन हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आप स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए कुछ खास नुस्खे की तलाश में हैं, तो हम आपको एक्सपर्ट के बताए कुछ नुस्खे की जानकारी दे रहे हैं।
ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए स्किन केयर रूटीन में सी सॉल्ट यानी कि समुद्री नमक को शामिल करना काफी फायदेमंद हो सकता है। ये जानकारी एशियन हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ अमित बांगिया दे रहे हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि लंबे समय से त्वचा के लिए समुद्री नमक का इस्तेमाल किया जाता रहा है। रंगत निखारने से लेकर चमकदार चेहरा पाने तक के लिए सी सॉल्ट काफी फायदेमंद हो सकता है।ये कैल्शियम, क्लोराइड, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे मिनरल्स का एक अच्छा स्रोत होता है।ये सभी मिनरल्स त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं।
यह जरूर पढ़ें- ऐसे रखेंगी त्वचा का ख्याल तो चेहरा दिखेगा लंबे समय तक जवां
चमकदार त्वचा पाने के लिए चेहरे को एक्सफोलिएट करना काफी जरूरी होता है और सी सॉल्ट अपने एक्सफोलिएटिंग कैपेबिलिटी के लिए जाना जाता है, सी साल्ट के कणों की उबड़- खाबड़ बनावट इसे एक बेहतरीन एक्सफोलिएंट बनती है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर रोम छिद्रों को खोलने में सहायता करती है। आपकी स्किन को सांस लेने के योग्य बनाती है।
यह विडियो भी देखें
यह जरूर पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए ये टिप्स होंगी एकदम असरदार, एक बार जरूर आजमाएं
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।