बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के लिए ट्राई करें ये होममेड हेयर मास्क

बालों को सीधा करने के लिए हमें पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्यों की हम घरेलू नुस्खों से बालों को नेचुरली स्‍ट्रेट कर सकते हैं। 

easy tips for straight hair

आजकल हम सब चाहते हैं कि हमारे बाल खूबसूरत और स्टाइलिश दिखें। आजकल बालों को स्टाइलिश दिखाने का ट्रेंड भी है। हम सब अपने बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। इसके साथ ही हम पार्लर से कई तरह महंगे हेयर ट्रीटमेंट भी लेते हैं।

ऐसे में हम ज्यादातर महिलाओं को बालों को स्टाइलिश दिखाने के लिए सबसे ज्यादा हेयर स्ट्रेटनिंग करवाना पसंद होता है। जिसके लिए हम ना जाने कितने रुपए खर्च कर देते हैं। हालांकि इस ट्रीटमेंट से हमारे बाल स्ट्रेट तो हो जाते हैं, लेकिन कुछ समय के लिए। साथ ही केमिकल प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए हमारे बाल खूबसूरत दिखने से कई ज्यादा खराब हो जाते हैं। ऐसे में बालों को स्ट्रेट करने के लिए आप कई घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकती हैं। इससे बाल डैमेज भी नहीं होंगे और अच्छे भी लगेगें, तो आईए जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट छाया आनंद जी से की कैसे आप घर पर ही बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं।

कैसे बनाएं हेयर मास्क

hair mask for straight hair

आवश्यक सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच शहद
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटी कटोरी दही
  • 3 बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल

बनाने का तरीका

  • सबसे एक बाउल में शहद और एलोवेरा जेल को लेकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर इसमें कैस्टर ऑयल और दही को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका होममेड हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क।

लगाने का तरीका

  • इसको लगाने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह धूल कर सुखा लें
  • फिर बालों को बीच से पार्टीशन कर के स्कैल्प से लेकर बालों की लास्ट टिप तक हेयर मास्क को अप्लाई करें।
  • अपने सिर को गर्म तौलिये से 45 मिनट के लिए ढक कर रखें।
  • करीब 45 मिनट के बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
  • इस हेयर मास्क का एक हफ्ते में एक बार बालों पर जरूर इस्तेमाल करें आपको हेयर स्ट्रेटनिंग का असर दिखने लगेगा।(होम हेयर स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट)chahya annad quote

कैस्टर ऑयल के बालों के लिए फायदे

इसमें कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो बालों को बालों को डैमेज होने से रोकते हैं। साथ ही डैंड्रफ को कम करने में भी मदद करता हैं।(दादी मां के नुस्‍खे)

एलोवेरा जेल के फायदे

alovera gel ke benefit

यह आपके बालों को मजबूत बनाने में मदद करता हैं। साथ ही ये फैटी एसिड, विटामिन ए, बी 12, सी और ई से भरपूर होता है, जो बालों का झड़ना कम करता है। इसके अलावा बालों से एक्स्ट्रा सीबम को भी हटा देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- बालों को चमकदार बनाएंगे ये 9 घरेलू उपाय

दही के फायदे

dahi ke fayede

दही में प्रोटीन होता है, जो स्कैल्प से डेड सेल्स को खत्म करता है और बालों को सिल्की बनाता है।

शहद के फायदे

shed for hair

शहद हमारे बालों का झड़ना कम करता है। इसके साथ ही यह बालों को मजबूत भी बनाता है।

क्यों है हेयर मास्क फायदेमंद

बालों पर यह हेयर मास्क का इस्तेमाल पूरी तरह से नेचुरल है। साथ ही इससे बाल डैमेज नही होता है और बालों पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

नोट : ये हेयर मास्क केवल वेवी बालों के लिए फायदेमंद है। अगर आपके कर्ली हेयर है तो आपके बाल इससे स्‍ट्रेट नही होगें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP