How To Get Rid Of White Hair| 20 वर्ष की उम्र में सीमा के बाल सफेद होना शुरू हो चुके हैं, कॉलेज में उसके दोस्त मजाक-मजाक में उसे कभी-कभी आंटी कह कर भी चिढ़ा देते हैं। जाहिर है, यह मजाक सीमा को बिल्कुल पसंद नहीं आता है और वह अपने बालों में असमय आ रही सफेदी को लेकर परेशान भी हो जाती है।
ऐसा केवल सीमा के साथ नहीं हो रहा, आजकल गलत खानपान की आदतें और प्रदूषण एवं केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स आपके बालों को खराब करते हैं। ऐसे में कई बार बाल उम्र से पहले ही खराब हो जाते हैं।
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की रिचर्स में भी यह बात सामने आई है कि आजकल 20 वर्ष की उम्र से ही लोगों के बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह होती है कि बालों में मेलानिन बनना बंद हो जाता है।
ऐसे में कम उम्र में मार्केट बेस्ड केमिकल युक्त हेयर कलर्स का यदि आप इस्तेमाल करेंगी तो जाहिर है कि आपके बचे हुए बाल भी सफेद हो जाएंगे। वहीं आप नेचुरली तरीकों से भी बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है। इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की। वह कहती हैं , 'आंवला मेलानिन प्रोडक्शन को बढ़ाता है। इससे सफेद बाल भले ही वापस से काले न हो, मगर आपके बचे हुए काले बाल सफेद होने से बच जाएंगे।'
इसे जरूर पढ़ें- बालों को चमकदार बनाएंगे ये 9 घरेलू उपाय
सामग्री
विधि
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- कम बालों की वजह से माथा दिखता है चौड़ा तो अपनाएं ये हैक्स
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, आप इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।