वैसे तो मानसून में सिर में डैंड्रफ नहीं होते हैं। लेकिन कई लोगों को पूरे साल सिर में डैंड्रफ की शिकायत रहती है। ऐसा सूखे और फ्लेकी स्कैल्प के कारण होता है। इस वजह से डैंड्रफ इतना अधिक होता है कि वो झड़कर कपड़ों में गिरने लगता है जो दिखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो दादी मां द्वारा बताया हुआ यह तेल इस्तेमाल करें।
जब शुरू-शुरू में डैंड्रफ होते हैं तो शायद ही किसी का उनपर ध्यान जाता है। लोगों का ध्यान डैंड्रफ पर तब जाता है जो रुसी की वजह से सिर में कुजली होने लगती है और बाल झड़ने लगते हैं। कई बार डैंड्रफ से संक्रमण फैलने का भी खतरा होता है। अगर आपके सिर में डैंड्रफ काफी हो गया है तो इसे नजरअंदाज करने के बजाय आज ही घर पर ये तेल बनाकर इस्तेमाल करें।
बालों से डैंड्रफ निकालने के लिए इस तेल को थोड़े अच्छे से यूज़ करें। क्योंकि बालों में डैंड्रफ बीमार स्कैल्प की निशानी है। इसलिए डैंड्रफ ठीक करने के लिए सबसे पहले स्कैल्प को हेल्दी बनाना जरूरी है। इसके लिए बालों में इस तरह से तेल लगाएं जिससे सिर की मालिश भी हो जाए। इसके लिए सबसे पहले उंगलियों में तेल लेकर स्कैल्प में अच्छे से लगाएं और मालिश करें। मालिश के बाद बालों में भी हल्का सा तेल लगा लें। अगले दिन बालों को शैम्पू से धो लें। बालों से डैंड्रफ पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।