Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Hair Care Tips: बालों में हो गया है डैंड्रफ तो शैम्‍पू की जगह इस्‍तेमाल करें माउथफ्रेशनर, जानें फायदे और लगाने का तरीका

    वैसे तो बाजार में एंटी-डैंड्रफ शैंपू के कई विकल्‍प मौजूद हैं मगर आप घर पर ही उपचार करके डैंड्रफ से छुटकारा पा सकती हैं। आप अपने माउथफ्रेशनर की मदद से दूर भगा सकती हैं।
    author-profile
    Updated at - 2019-07-10,11:59 IST
    Next
    Article
    hair wash mouth freshner kills dandruff

    बसंत का मौसम शुरू हो चुका है। यह मौसम बहुत ही सुहावना होता है मगर इस मौसम में चलनी वाली ठंडी हवा त्‍वचा के साथ बालों को भी रूखा बना देती है। इस कारण इस मौसम में त्‍वचा और बालों से संबंधित बहुत सारी समस्‍याएं हो जाती हैं। इन समस्‍याओं में डैंड्रफ का होना एक विकट समस्‍या है। वैसे तो बाजार में एंटी-डैंड्रफ शैंपू के कई विकल्‍प मौजूद हैं मगर आप घर पर ही उपचार करके डैंड्रफ से छुटकारा पा सकती हैं। घरेलू उपचारों में भी बहुत सारे उपचार हैं मगर हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप अपने माउथफ्रेशनर की मदद से डैंड्रफ से छुटकारा पा  सकती हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें:Home remedies: डैंड्रफ है तो आजमाएं कोकोनट ऑयल के ये ट्रीटमेंट

    hair wash mouth freshner kills dandruff

    डैंड्रफ के लिए कैसे फायदेमंद है माउथफ्रेशनर 

    • माउथवॉश में स्‍ट्रॉन्‍ग एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो समस्‍या को जड़ों से दूर कर देती हैं। इसके साथ ही स्‍कैल्‍प की हैल्‍थ के लिए भी माउथवॉश बहुत अच्‍छा होता है। 
    • इसमें एउकल्यप्टॉल, थाइमोल, मेथाइल सॅलिसीलेट और मेंथॉल होता है जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं। 
    • यह स्‍कैल्‍प की इरीटेशन को दूर करके उसे ठंडा और रिफ्रेश्‍ड रखता है। 
     आपको बाजार में अच्‍छा माउथफ्रेशनर आसानी से मिल जाएगा मगर, आप कम दामों में अच्‍छा मॉइस्‍चराइजर यहां से खरीदत सकती हैं। यहां आपको 250 एमएल 2 माउथफ्रेशनर खरीदने पर एक 250 एमएल का माउथफ्रेशनर 249 रुपए का मिल जाएगा। 

    माउथवॉश और पानी का मिश्रण 

    सामग्री 

    • 2 बड़ा चम्‍मच माउथवॉश 
    • 2 बड़ा चम्‍मच पानी 
    • एक स्‍प्रे बॉटल 

    समय 

    केवल 2 मिनट में यह मिश्रण तैयार हो जाता है और बालों को ट्रीटमेंट देने में केवल 5 मिनट ही लगते हैं। 

    विधि 

    • अच्‍छे से मिश्रण तैयार करें और बालों में यूज करने से पहले बॉतल को हिला लें 
    • अपने बालों को शैंपू से वॉश करके उस पर कंडीशनर लगाएं । 
    • अब बालों पर इस मिश्रण को स्‍प्रे बॉटल की सहायता से यूज करें। 
    • 5 मिनट बाद बालों को ठंडे पाने से साफ कर लें 

    कब तक करें इस्‍तेमाल 

    इस मिश्रण को 2 हफ्तों तक इस्‍तेमाल करें और हफ्ते में 3 बार इसका यूज करें। 

    क्‍या होगा फायदा 

    इस मिश्रण के इस्‍तेमाल से आपके स्‍कैल्‍प पर यदि खुजली या छरछराहट की दिक्‍कत है तो वह रिजॉल्‍व हो जाएगी क्‍योंकि इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज होती हैं। 

    hair wash mouth freshner kills dandruff

    माउथवॉश और बेबी ऑयल का मिश्रण 

    सामग्री 

    • 2 बड़ा चम्‍मच माउथवॉश 
    • 2 बड़ा चम्‍मच बेबी ऑयल 

    समय 

    2 मिनट बनाने में लगता है और 5 मिनट बालों को ट्रीटमेंट देने में लगता है। 

    विधि 

    • सबसे पहले माउथवॉश और बेबी ऑयल को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। 
    • अपने बालों को सलफेट फ्री शैंपू से साफ करें और कंडीशनर का इस्‍तेमाल न करें। 
    • बालों से पानी को सुखा लें। 
    • बालों में पीछे की ओर से इस स्‍प्रे का इस्‍तेमाल करें और आगे तक बालों को इससे कवर कर लें। 
    • अब हल्‍के हाथों से स्‍कैल्‍प की मसाज करें और 5 मिनट के लिए बालों में मिश्रण को लगा हुआ छोड़ दें। 
    • अब बालों को माइल्‍ड शैंपू से वॉश कर लें। 

    कब तक करें 

    दो हफ्ते तक इस मिश्रण को हफ्ते में 3 बार बालों में लगाएं। 

    क्‍या होगा फायदा 

    जिन महिलाओं के बाल ड्राय हैं उन्‍हें इससे बहुत फायदा होगा। इससे उनके बाल ड्राय नहीं होंगे और बालों में डैंड्रफ नहीं होगा। 

    hair wash mouth freshner kills dandruff

    माउथवॉश और सिरका का मिश्रण 

    • 2 बड़ा चम्‍मच माउथवॉश 
    • 2 बड़ा चम्‍मच पानी 
    • 1 बड़ा चम्‍मच एप्‍पल साइडर वेनिगर 

    समय 

    2 मिनट बनाने में लगता है और 5 मिनट में बालों के ट्रीटमेंट में लगता है। 

    विधि 

    • पानी, माउथवॉश और सिरके की बराबर मात्रा लें और आपस में अच्‍छी तरह मिला दें। 
    • अपने बालों को शैम्‍पू से धो कर कंडीशनर कर लें 
    • अब अपने बालों में इस मिश्रण को लगाएं और कुछ समय लगा रहने दें। 
    • फिर बालों को साफ पानी से धो लें। 

    कब तक करें 

    हफ्ते में एक बार इस मिश्रण का यूज करें और जब तक डैंड्रफ ठीक न हो जाएं करती रहें। 

    क्‍या होगा फायदा 

    यह स्‍कैल्‍प की हैल्‍थ को सही रखेगा और फॉलीसेल्‍स को सांस लेने देगा, जिससे डैंड्रफ नहीं होंगे। 

     

    Recommended Video

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi