आपने शायद नोटिस किया होगा कि कुछ लड़कियों और महिलाओं के चेहरे पर बाल बहुत ज्यादा दिखाई देते हैं। ऐसा पीसीओडी, पीसीओएस और मेनोपॉज के बाद होने वाले हार्मोनल में असंतुलन के कारण होता है। इसके अलावा लंबे समय तक ली जाने वाली कुछ दवाओं और स्टेरॉयड्स से भी चेहरे पर अनचाहे बाल दिखाई देने लगते हैं। यह बाल खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं क्योंकि इससे चेहरा काला और अजीब सा दिखाई देने लगता है। महिलाएं इससे छुटकारा पाने के लिए थ्रेडिंग और वैक्सिंग कराते हैं लेकिन इतने सारे बालों को चेहरे से हटाने पर थ्रेडिंग कराने से बहुत ज्यादा दर्द होता है और वैक्सिंग से महिलाओं को चेहरे के लटकने का दर्द सताता है।
खूबसूरत चेहरा हर महिला की चाहत होती है लेकिन इस चाहत को अनचाहे बाल नजर लगाते हैं। ऐसे में महिलाओं के मन में यही सवाल आता है कि क्या किया जाए? अगर आप चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए ऐसे उपाय की तलाश में हैं जो दर्दनाक न हो लेकिन असरदार हो तो आप कटोरी वैक्स का विकल्प चुन सकती हैं। कटोरी वैक्स को खासतौर से चेहरे पर किया जाता है। यह वैक्स ने केवल आपके चेहरे के अनचाहे बालों को हटाता है बल्कि टैनिंग, ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स से भी छुटकारा दिलाती है।
कटोरी वैक्स वैक्सिंग का ही एक प्रकार है जो यह वैक्स चेहरे के बालों को हटाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। सही जानकारी के साथ आप इसे घर पर आसानी से कर सकती हैं। इसलिए आज हम आपको घर में कटोरी वैक्स बनाने का तरीका बता रहे हैं। साथ ही इसे करने का सही तरीका और फायदे के बारे में बताएंगे।
घर पर कटोरी वैक्स बनाना बहुत ही आसान है। इसे आप किचन में मौजूद चीजों की मदद से आसानी से बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:वैक्सिंग कराने से सिर्फ अनचाहे बाल ही नहीं हटते बल्कि स्किन की चमक भी बढ़ जाती है
इस होममेड कटोरी वैक्स को लगाने से आपके चेहरे को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है क्योंकि इसमें मौजूद सभी चीजें नेचुरल हैं।
इसे जरूर पढ़ें:चेहरे पर वैक्सिंग करें लेकिन इन 6 बातों का रखें ध्यान
लेकिन अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल कर रही हैं तो एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी की स्किन अलग तरह की होती है और चीजों की प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती है। ब्यूटी से जुडी़ और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image credit: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।