सब्जी का स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर आपकी हेल्थ के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है। जी हां इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन और मिनरल, बीमारियों से लड़ने में हेल्प करते हैं और स्किन के लिए भी अच्छे होते हैं। टमाटर में मौजूद फोलिक एसिड और विटामिन सी, मिनरल्स त्वचा में निखार लाने में हेल्प करते हैं। अगर टमाटर का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो ये त्वचा की रंगत को निखारने के साथ ही झुर्रियों को भी दूर करता है। इसके साथ ही टमाटर से दाग-धब्बे और एक्ने से छुटकारा पाने में भी हेल्प मिलती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह चेहरे और बॉडी से टैनिंग हटाने में भी आपकी हेल्प करता है और अगर अन्य चीजों के साथ मिलाकर इसका इस्तेमाल किया जाए तो यह बहुत अच्छे से टैनिंग को दूर करता है।
इसे जरूर पढ़ें: नींबू और टमाटर को हाथों पर ऐसे लगाएं और टैनिंग से आसानी से छुटकारा पाएं
टमाटर, ओटमील और दही
- टमाटर, दलिया और दही से बना फेस पैक टैनिंग को दूर करने में आपकी हेल्प करता है।
- इसे बनाने के लिए थोड़े से टमाटर लेकर उसे मैश करें जब तक कि इसका गूदा न बन जाए।
- फिर ओटमील (1 चम्मच) और दही (1 चम्मच) डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- अब समान रूप से इस पैक को अपने टैन चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- इसे लगभग 20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें और फिर पानी से चेहरे को धो लें।
- इसे हफ्ते में तीन बार करें।
टमाटर, नींबू और दही
- टैनिंग दूर करने के लिए इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आधे कटे टमाटर में से रस निचोड़ें, और इसे एक बॉउल में रख लें।
- फिर इसमें नींबू का रस (1 टीस्पून), और दही (1 टेबलस्पून) मिलाएं और एक स्मूथ पेस्ट बनाएं।
- अब पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐेसे ही छोड़ दें। अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
- इसे हर दूसरे दिन इस्तेमाल करें।
टमाटर और मुल्तानी मिट्टी
- थोड़ी सी टमाटर प्यूरी को लेकर उसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं।
- अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए ड्राई होने के लिए छोड़ दें।
- इस मास्क को लगाने के बाद आपको बात नहीं करनी है। क्योंकि ऐसा करने से चेहरे पर झुर्रियां हो सकती हैं।
- 15 मिनट के बाद इसे हटा दें।
टमाटर, चंदन और नींबू का फेस पैक
- टमाटर का रस बनाने के लिए टमाटर को पीस लें, और एक चम्मच चंदन के साथ नींबू का रस मिलाएं।
- पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और इसे लगभग 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- ठंडे पानी से धो लें।
टमाटर और दूध पैक
- एक कटोरी में, मसला हुआ टमाटर और 2 बड़े चम्मच दूध मिलाएं।
- फिर इसे अपने चेहरे पर समान रूप से मास्क की तरह लगा लें।
- इसे लगभग पांच मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।
टमाटर और नींबू के रस से बना पैक
- टमाटर के गूदे के साथ नींबू का रस मिलाएं, और इसे अपने चेहरे लगाएं।
- इसे स्वाभाविक रूप से सूखने के लिए छोड़ दें, और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।
टमाटर और हल्दी का पैक
- टमाटर का रस (1 बड़ा चम्मच) और हल्दी पाउडर (1 चम्मच) मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगा लें।
- इसे प्राकृतिक रूप से सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
- ऐसा नियमित रूप से 2 हफ्ते तक करें।
टमाटर, दूध और एलोवेरा फेस पैक
- एक बाउल में, दूध पाउडर (1 बड़ा चम्मच) या गाढ़ा दूध, और 3 बड़े चम्मच एलोवेरा के साथ एक मसला हुआ टमाटर मिलाएं।
- सुनिश्चित करें कि आपका एलोवेरा जैल कलर न है क्योंकि ऐसा एलोजैल शुद्ध नहीं होता है।
- इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक इसे सूखने दें।
- ठंडे पानी से धो लें।
इन फेस पैक को लगाकर टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो देर किस बात की अगर आप भी टैनिंग से परेशान हैं तो टमाटर के इन फेस पैक को आप भी अपने चेहरे पर लगाएं। लेकिन हर बार की तरह हम आपको यहीं कहेंगे, हालांकि यह पैक पूरी तरह से नेचुरल हैं लेकिन फिर भी इसे लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों