herzindagi
Hydrating Face Mist in  hindi

विंटर में स्किन की केयर करने के लिए घर पर बनाएं ये हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट

 विंटर में आप अपनी स्किन की केयर करने के लिए घर पर ही इन हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट को बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-11-18, 15:26 IST

फेस मिस्ट न केवल आपकी स्क्नि को नरिश करते हैं, बल्कि स्किन को डिहाइड्रेशन और इरिटेशन जैसी समस्याओं से भी बचाते हैं। इतना ही नहीं, अगर अपने स्किन इश्यू को ध्यान में रखकर फेस मिस्ट का चयन किया जाए तो इससे एक बार में ही आपकी कई समस्याएं आसानी से सुलझ जाती हैं। यूं तो स्किन को रिफ्रेशिंग बनाने के लिए फेस मिस्ट की जरूरत हर मौसम में होती है, लेकिन विंटर में स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए यह एक एसेंशियल स्किन केयरर प्रोडक्ट बन जाता है।

यूं तो मार्केट में कई तरह के फेस मिस्ट मौजूद होते हैं, लेकिन यह काफी महंगे हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप कम दाम में नेचुरल तरीके से फेस मिस्ट इस्तेमाल करना चाहती हैं तो इसे खुद घर पर भी बनाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको विंटर में हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट बनाने के कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

ग्लिसरीन और रोज वाटर से बनाएं फेस मिस्ट

Glycerin and Rose Water Face Mist

विंटर में अगर आप एक हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप ग्लिसरीन और रोज वाटर का इस्तेमाल करके एक फेस मिस्ट बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

फेस मिस्ट बनाने का तरीका-

  • फेस मिस्ट बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में ग्लिसरीन, रोज वाटर और खीरे के रस में डालें।
  • आप इसे एक बोतल में डालें और हर बार फेस वॉश करने के बाद आप इससे अपनी स्किन पर स्प्रे करें।
  • अगर आप अपनी स्किन को अधिक ब्राइटनिंग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप इसमें आधा छोटा चम्मच नींबू का रस भी मिक्स कर सकते हैं।
  • हालांकि, नींबू का रस डालने के बाद आप इस फेस मिस्ट को केवल रात में ही अपनी स्किन पर अप्लाई करें।
  • वहीं, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप नींबू के रस को अवॉयड करें।

यह विडियो भी देखें

पेपरमिंट और लैवेंडर ऑयल से बनाएं फेस मिस्ट

पेपरमिंट में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन ए आपकी रूखी स्किन को पोषण प्रदान करता है। वहीं लैवेंडर ऑयल में हाइड्रेटिंग तत्व होते हैं। इसलिए विंटर में आप इस फेस मिस्ट को बनाकर स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-DIY:ऑयली स्किन के लिए घर पर बनाएं ये नेचुरल मिस्‍ट

आवश्यक सामग्री-

फेस मिस्ट बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले आप उबलते पानी में टी बैग्स डालें।
  • अब आप इसे ठंडा होने दें और पानी को छान लें।
  • अब आप इसमें लैवेंडर ऑयल की बूंदे डालें।
  • अब आप इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर अच्छी तरह हिलाएं।
  • अब आप इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें।

नारियल के तेल से बनाएं फेस मिस्ट

Coconut oil face mist

नारियल का तेल फैटी एसिड से भरा होता है जो स्किन को मुलायम बनाने में मदद करता है। साथ ही, विंटर में यह आपकी रूखी स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच पिघला हुआ नारियल का तेल(नारियल तेल के फायदे)
  • एक चौथाई कप पानी
  • एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे

फेस मिस्ट बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसमें से जेल निकाल लें।
  • अब आप नारियल के तेल को पिघला लें।
  • अब आप नारियल तेल और एलोवेरा जेल को डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब आप इसमें एक चौथाई कप पानी और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिक्स कर दें।
  • आप इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और हर बार इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह हिलाएं।

इसे भी पढ़ें-सोने से पहले ये रूटीन अपनाएंगी तो सुबह चेहरे पर निखार पाएंगी

तो अब आप भी घर पर इन हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट बनाएं और अपनी स्किन की केयर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।