कुछ लोगों की त्वचा बेहद ऑयली होती है। मौसम कोई भी हो अधिक ऑयली त्वचा वालों को हर मौसम में मुंहासों, एकने और ब्रेकआउट्स का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो बार-बार चेहरे को फेसवॉश से साफ करने के बाद भी चेहरे पर ऑयल आना बंद नहीं होता है। ऐसे में चेहरा अजीब भी लगता है और कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।
आपकी भी अधिक ऑयली त्वचा है तो जाहिर है कि आप भी हमेशा ऐसे प्रोडक्ट्स की तलाश में रहती होंगी जो त्वचा का ऑयल कंट्रोल कर सकें। मगर आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड फेशियल मिस्ट के बारे में बताएंगे, जो आपकी त्वचा से अतिरिक्त ऑयल को हटाने में मदद भी करेंगे और त्वचा को ग्लोइंग भी बनाएंगे।
नीम, तुलसी और एलोवेरा जेल
सामग्री
- 1 मुट्ठी नीम की पत्तियां
- 3 कप पानी
- 4 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
विधि
- सबसे पहले गैस पर पैन चढ़ाएं और उसमें पानी डालें।
- अब इस पानी में नीम की पत्तियां डालें और पानी को उबालें।
- जब पानी उबल कर आधा रह जाए तो उसे ठंडा होने के लिए रख दें।
- अब इस पानी में एलोवेरा जेल (घर में 5 मिनट में बनाएं एलोवेरा जैल)डालें। आप चाहें तो एलोवेरा के जूस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- इसके बाद आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
- इस फेस मिस्ट का इस्तेमाल आप दिन में 2 से 3 बार चेहरे पर करें।
फायदे-
नीम एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी होती हैं। साथ ही इसमें त्वचा के एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल करने की भी क्षमता होती है। वहीं एलोवेरा त्वचा में ग्लो लाता है और उसे हाइड्रेटेड रखता है।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: 2 रुपए के नींबू से घर पर करें पार्लर जैसा फेशियल
ग्रीन-टी, गुलाब जल और नींबू का रस
सामग्री
- 3 कप पानी
- 2 बड़े चम्मच ग्रीन-टी
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
विधि
- सबसे पहले आप गैस पर पैन चढ़ाएं और उसमें पानी डालें।
- इस पानी में ग्रीन-टी डालें और अच्छी तरह से उबालें।
- जब पानी आधा रह जाए तो पैन को गैस पर से हआ लें और पानी को छान कर ठंडा होने के लिए रख दें।
- इसके बाद आप ग्रीन-टी (ग्रीन-टी हेल्थ बेनिफिट्स )के पानी में नींबू का रस और गुलाब जल मिलाएं।
- अब आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
- इस ग्रीन-टी मिस्ट को आप चेहरे पर दिन में 2-3 बार यूज जरूर करें।
फायदे-
त्वचा के लिए ग्रीन टी किसी वरदान से कम नहीं है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं और एंटीइंफ्लेमेटरी भी होती है। इससे त्वचा को नरिशमेंट और सूदनेस मिलती हैं। वहीं नींबू के रस से त्वचा का एक्सट्रा ऑयल कम किया जा सकता है और त्वचा के दाग-धब्बों को भी कम किया जा सकता है।
खीरा और मिंट वॉटर
सामग्री
- 1 कप खीरे का रस
- 1/2 कप मिंट वॉटर
विधि
- सबसे पहले एक पैन में पानी लें और उसमें पूदीने की पत्ती डाल कर उबाल लें।
- उबले हुए पानी को अलग ठंडा होने के लिए रख दें।
- इसके बाद खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
- अब इस रस में मिंट वॉटर मिलाएं।
- इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भर लें।
- आप इस होममेड मिस्ट का प्रयोग दिन में 4-5 बार कर सकते हैं।
Recommended Video
फायदे -
खीरा त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और तरोताजा बना रखता है। वहीं पुदीना (पुदीना हैक्स ) त्वचा के ऑयल को कंट्रोल करता है और मुंहासे होने से रोकता है।
अगर आपकी त्वचा भी ऑयली है तो आपको भी इन होममेड फेस मिस्ट का इस्तेमाल जरूर करके देखना चाहिए। यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik