अक्सर बालों को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए हम तरह-तरह के केमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स कुछ वक्त के लिए तो बालों में शाइन व ब्यूटी एड करते हैं, लेकिन लंबे समय में बालों को नुकसान ही पहुंचाते हैं। ऐसे में बालों की नेचुरल तरीके से देखभाल करने, स्कैल्प को शांत करने, रूसी की समस्या को दूर करने और बालों को अधिक मजबूत बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि हर्बल हेयर रिंस का इस्तेमाल किया जाए। इनकी सामग्री आसानी से मिल जाती है, और आप उन्हें आसानी से घर पर ही तैयार कर सकती हैं।
हर्बल हेयर रिंस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनमें किसी तरह के केमिकल्स नहीं होते हैं। साथ ही, यह एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन और अन्य पोषक तत्वों से भरे हुए हैं। जिसका सीधा पॉजिटिव असर आपके बालों पर पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही हर्बल हेयर रिंस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बनाकर आप भी आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं-
कैमोमाइल के फूल से बनाएं हेयर रिंस
कैमोमाइल के सफेद फूल देखने में बेहद ही सुंदर होते हैं और यह हेल्थ के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी अच्छे माने जाते हैं। कैमोमाइल हेयर रिंस आपके बालों की चमक और हाइड्रेशन को बढ़ावा देते हैं। जिससे आपके बाल अधिक सुंदर और मुलायम बनते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच सूखे कैमोमाइल फूल
- 2 कप पानी
हेयर रिंस बनाने का तरीका-
- सबसे पहले कैमोमाइल के फूल और पानी को एक बर्तन में रखें।
- एक उबाल आने दें, फिर आंच को कम कर दें और ढककर 5-10 मिनट तक उबालें।
- अब गैस बंद करें और पानी को ठंडा होने दें।
- इसे छानकर अपने बालों में इस्तेमाल करें। इस तरह आप हर बार अपने लिए हर्बल रिंस तैयार कर सकती हैं। (हेयर केयर टिप्स)
रोज़मेरी से बनाएं हेयर रिंस
रोजमेरी हेयर रिंस ना केवल आपके बालों को महकाता है, बल्कि उन्हें अधिक मजबूत भी बनाता है। यह एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट भी है और इसलिए आप इससे हेयर रिंस बना सकती हैं। (हेयर फॉल के लिए टिप्स)
आवश्यक सामग्री-
- 6-7 टहनी रोजमेरी
- दो कप उबलता पानी
हेयर रिंस बनाने का तरीका-
- हेयर रिंस बनाने के लिए सबसे पहले एक कांच के जार में रोजमेरी की कुछ टहनियां रखें।
- अब इसमें उबलता पानी डालें और इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- इसके बाद आप इसे छानकर आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
गुड़हल से बनाएं हेयर रिंस
गुड़हल में विटामिन सी और अमीनो एसिड की मात्रा अधिक पाई जाती है। जिसके कारण इसे स्कैल्प के लिए एक सूदिंग और नेचुरल कंडीशनर माना जाता है। इतना ही नहीं, यह हेयर रिंस आपके बालों को मजबूती प्रदान करने में भी मददगार है। खासतौर से, अगर आपके बाल रूखे हैं तो ऐसे में आप इस हेयर रिंस का इस्तेमाल करने पर विचार कर सकती हैं। इसके अलावा, रेड हाइलाइट्स के लिए भी इन्हें इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है।
आवश्यक सामग्री-
- कुछ गुड़हल के फूल
- दो कप पानी
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले एक जार में गुड़हल के फूल डालें।
- अब आप इसमें उबलता हुआ पानी डालें और कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- इसके बाद आप पानी को छान लें और हेयर वॉश करने के बाद बालों पर इस पानी से एक बार रिंस करें।
तो अब आप भी इन हर्बल हेयर रिंस का इस्तेमाल अपने बालों पर करें और कुछ ही दिनों में अपने बालों में होने वाले पॉजिटिव बदलावों को नोटिस करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।