गार्डनिंग करना अधिकतर लोगों को पसंद होता है। यूं तो गार्डनिंग का काम करते समय ग्लव्स पहनने की सलाह दी जाती है। लेकिन अक्सर ऐसा भी होता है कि आपका काम बस थोड़ी देर का ही होता है और इसलिए लोग ग्लव्स पहनना अवॉयड करते हैं। जिसके कारण उनके हाथ काफी गंदे हो जाते है। ऐसे में सिर्फ हैंड वॉश करना ही काफी नहीं होता है, बल्कि आप हाथों की अच्छी तरह से क्लीनिंग के लिए हैंड स्क्रब का इस्तेमाल करें।
यह हैंड स्क्रब डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव करते हैं और आपके हाथों को अधिक सॉफ्ट-सॉफ्ट बनाते हैं। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के हैंड स्क्रब काफी आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन यह काफी महंगे होते हैं और इसलिए इन्हें खरीदना अच्छा विचार नहीं माना जाता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि आप खुद घर पर ही अपने हाथों की केयर करने के लिए हैंड स्क्रब तैयार करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही हैंड स्क्रब के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें एक गार्डनिंग लवर को जरूर जानना चाहिए-
एप्सम साल्ट और बेकिंग सोडा से बनाएं हैंड स्क्रब
एप्सम साल्ट, बेकिंग सोडा और नारियल तेल जैसी कुछ कॉमन आइटम्स की मदद से इस हैंड स्क्रब को तैयार किया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- 5 बड़े चम्मच एप्सम साल्ट
- 3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा
- 3 बड़े चम्मच पिघला हुआ नारियल का तेल
- 2 बूंद लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल
- 3 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
- 4 बूंद ग्रेपफ्रूट एसेंशियल ऑयल
हैंड स्क्रब बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में पिघला हुआ नारियल का तेल डालें।
- अब इसमें बेकिंग सोडा और एप्सम साल्ट डालकर मिक्स करें।
- अब इसमें एसेंशियल ऑयल्स मिक्स करें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
- अंत में, इसे एक मेसन जार में डाल दें।
- जब भी जरूरत हो, पहले अपने हाथों को साफ पानी से क्लीन करें।
- अब थोड़ा सा हैंड स्क्रब लें और उससे सर्कुलर मोशन में बेहद जेंटल तरीके से अपने हाथों को रब करें।
- अंत में, अपने हाथों को पानी की मदद से साफ करें।
कैस्टाइल सोप से तैयार करें हैंड स्क्रब
कैस्टाइल सोप और आर्गेनिक शुगर की मदद से भी आप एक हैंड स्क्रब बना सकती हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 1 बड़ा चम्मच एक्स्ट्रा-वर्जिन कोकोनट ऑयल
- 1 बड़ा चम्मच कैस्टाइल सोप
- 3 से 5 बड़े चम्मच आर्गेनिक शुगर
- 4-5 बूंदे टी ट्री ऑयल
- 2-3 बूंदे पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल
हैंड स्क्रब बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में 3 से 5 बड़े चम्मच चीनी डालें।
- अब मिश्रण में 1 बड़ा चम्मच कैस्टाइल सोप डालें।
- अब इसमें 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- साथ ही पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल और टी ट्री ऑयल डालकर सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।
- अब आप इस स्क्रब को स्टोर करने के लिए एक जार में डालें।
- अपने हाथों को पहले पानी की मदद से साफ करें और फिर थोड़ा सा स्क्रब लगाएं।
- जेंटल तरीके से अपने हाथों को स्क्रब करें।
- अंत में, इसे पानी से धो लें।
लेमन जेस्ट से बनाएं हैंड स्क्रब
जब बात हाथों की क्लीनिंग की होती है तो यकीनन नींबू आपके काफी काम आ सकता है। लेमन जेस्ट में प्राकृतिक तेल होते हैं जो त्वचा को धीरे से साफ करते हैं। आप इसे नारियल तेल के साथ मिक्स करके हाथों पर यूज कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- एक लेमन का जेस्ट
- 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
- 1 1/2 कप चीनी
- 1/2 कप लिक्विड डिश सोप
- 5-10 बूंद टी ट्री एसेंशियल ऑयल (वैकल्पिक)
- 5-10 बूंद पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल (वैकल्पिक)
हैंड स्क्रब बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक नींबू को छीलकर उसका जेस्ट निकालें।
- अब उसमें नारियल का तेल मिलाएं।
- अब चीनी और डिश सोप डालें और एक साथ तब तक मिलाएं जब तक कि यह एक पेस्ट न बन जाए।
- अब इसमें टी ट्री एसेंशियल ऑयल मिलाएं, जो एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक है, जो हाथों पर किसी भी तरह के घाव या कट को ठीक करता है।
- वहीं, पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल आपके हाथों को सूदिंग इफेक्ट प्रदान करता है।
- इन एसेंशियल ऑयल को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब इसे एक कांच के कंटेनर में स्टोर करें।
- आप हर बार गार्डनिंग वर्क करने के बाद हाथों को क्लीन करने के लिए इसे यूज कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- pexels
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों