मेथी के दानों से बने स्पेशल हेयर मास्क से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती

अगर आप बालों की चमक बढ़ाना चाहती हैं तो मेथी और सौंफ का इस्तेमाल हेयर मास्क की तरह कर सकती हैं। 

 

fenugreek fennel hair mask

किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती उसके बालों से होती है। लोग बालों को खूबसूरत बनाने और उनकी चमक बनाए रखने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं। खासतौर पर लड़कियां अपने बालों की देखभाल के लिए कई पार्लर ट्रीटमेंट्स से लेकर घरेलू नुस्खे तक ट्राई करती हैं जिससे बालों की चमक और ग्रोथ बनी रहे। कई बार घरेलू नुस्खे आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। अगर आपके बाल ज्यादा झड़ने की वजह से पतले हो गए हैं तो आप कुछ होममेड हेयर मास्क को ट्राई कर सकती हैं।

कई हेयर मास्क आपको बालों की ग्रोथ में सहायक होते हैं और बालों की चमक बनाए रखते हैं। ऐसे ही एक हेयर मास्क में से है मेथी और सौंफ से बने हेयर मास्क जो आपके बालों में चमक ला सकते हैं। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल मैंने अपने बालों में किया है और इसके इस्तेमाल से मेरे बालों में चमक आ गयी है। इसे आप भी अपने बालों में इस्तेमाल करें लेकिन एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

हेयर मास्क के फायदे

मेथी से बने हेयर मास्क आपके बालों को चमक प्रदान करने के साथ बालों की ग्रोथ में भी सहायक होते हैं। इससे बालों को जड़ से मजबूत बनाया जा सकता है। इस हेयर मास्क से बालों का झड़ना कम होने से साथ डैंड्रफ से छुटकारापाने में भी मदद मिलती है। मेथी और सौंफ के हेयर मास्क बनाना बहुत ही आसान है और इसे आप बनाकर कई हफ्तों तक इतेमाल कर सकते हैं।

मेथी और सौंफ का हेयर मास्क

fenugreek hair mask fennel seeds

मेथी के दानों में पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें मौजूद एसिड, प्रोटीन और औषधीय गुण बालों को पोषक तत्व प्रदान करते हैं। सौंफ में पोटेशियम, आयरन, कॉपर फोलेट और नियासिन का एक अच्छा स्रोत है जो बालों के विकास और बालों के झड़ने की समस्या को कम करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री

  • मेथी दाना- 1 टेबल-स्पून
  • सौंफ- 2 टेबल स्पून
  • दही - 1 /2 कप

हेयर मास्क बनाने का तरीका

hair mask methi

  • मेथी दानों और सौंफ की अच्छी तरह से पीसकर पाउडर तैयार करें।
  • तैयार पाउडर को दही में मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें।

इस्तेमाल का तरीका

  • हेयर मास्क लगाने के लिए बालों को अच्छी तरह से साफ़ करें और दो भागों में बांट लें।
  • बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक हेयर मास्क लगाएं।
  • बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें।
  • कम से कम 30 मिनट तक हेयर मास्क (ड्राई और डैमेज बालों के लिए हेयर मास्क) लगाए रखें।
  • शॉवर कैप हटाएं और बालों को अच्छी तरह से पानी से धो लें।
  • इस हेयर मास्क को बालों में हफ्ते में कम से कम एक बार लगाएं।
  • इस हेयर मास्क से बालों को चमक मिलने के साथ बालों का झड़ना भी कम होता है।

मेथी के इस्तेमाल का अन्य तरीका

hair mask benefits hair

बालों की चमक के लिए आप मेथी के दानों को आंशिक रूप से कुचल दें और उन्हें नारियल के तेल में तब तक गर्म करें जब तक कि मेथी दाने लाल न हो जाएं। तेल को छान लें और कांच के जार में कम से कम 7 दिनों के लिए धूप में रख दें। हेयर मास्क लगाने के दूसरे दिन अपने बालों को धोने से पहले रात में अपने सिर की इस तेल से अच्छी तरह मालिश करें। यह तेल बालों को मजबूती प्रदान करता है।

इसे जरूर पढ़ें:खूबसूरती बढ़ाने में मेथी के इन फायदों को जानकर आप भी इसे जरूर आजमाना चाहेंगी

बालों पर मेथी और सौंफ का मास्क कई तरह से फायदेमंद होता है और ये बालों को खूबसूरती प्रदान करने का काम करता है। आप भी इस हेयर मास्क को आसानी से तैयार कर सकती हैं लेकिन अपने बालों के प्रकार के अनुसार ही एक्सपर्ट की राय लेकर इसका इस्तेमाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP