कई मौसमी बदलाव और प्रदूषण की वजह से आजकल अपनी स्किन को स्वस्थ बनाएं रखना एक चुनौती बन गया है। इसके अलावा, कई महिलाएं चेहरे की खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए कई तरह के फेस वॉश, ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन इन फेस वॉश के नियमित इस्तेमाल से चेहरे की रंगत और इसके ph लेवल पर काफी प्रभाव पड़ रहा है, क्योंकि यह केमिकल युक्त होते हैं और हमारी स्किन को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा, पैसों की बर्बादी भी होती है।
साथ ही, रोजाना बाहर जाने वाली महिलाओं को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का भी सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से बचने के लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन फिर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।
तो आज हम उन महिलाओं के लिए इस लेख के माध्यम से चने की दाल और कच्चे दूध के होममेड फेस पैक की रेसिपी लेकर आए हैं, इस फेस पैक को घर पर बनाना बहुत सस्ता भी है और यह उपयोगी भी है। तो चलिए जानते हैं, घर पर ही होममेड फेस पैक बनाने के तरीके के बारे में।
फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
- चना दाल - 2 बड़ा चम्मच
- कच्चा दूध - 2 चम्मच
- हल्दी - 1/4 चम्मच
- एलोवेरा जेल - आधा चम्मच
- नींबू- 2 बूंदे
फेस पैक बनाने की विधि
- सबसे पहले आप एक कटोरी में चना दाल और कच्चा दूध डालें और कुछ देर के लिए रख दें ताकि दाल अच्छे से दूध में मिल (सोख) जाएं।
- फिर इस मिश्रण को मिक्सी में डालकर पीस लें और स्मूथ पेस्ट बना लें, जो आपके चेहरे पर आसानी से लग जाएं।
- अब इसमें अन्य सामग्री यानी एलोवेरा जेल और हल्दी को डाल दें। फिर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। आप चाहे तो नींबू का रस भी डाल सकती हैं।
- इस पैक को 5 मिनट साइड में रख दें और फिर इसे लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें और ठंडे पानी से धो लें। फिर इस पैक को 20 से 30 मिनट के लिए लगा लें।
- फिर सर्कुलर मोशन में उंगलियों को चलाते हुए ठंडे पानी से चेहरे को धोएं और अपनी त्वचा को ड्राई करके मॉइश्चराइजरलगा लें।
फेस पैक के फायदे
भारत में अलग- अलग किस्म की दालें पाई जाती है जैसे मसूर, उड़द, अरहर, मूंग, चना आदि लेकिन इसमें से चने की दाल स्वास्थ और सौंदर्य के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें बहुत से ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक हैं। हालांकि, चना दाल का इस्तेमाल बहुत तरीकों से किया जाता है जैसे स्वादिष्ट डिश बनाने में, रोटी बनाने में, हलवा बनाने में लेकिन आप इसका इस्तेमाल फेस पैक बनाने के लिए भी कर सकती हैं। क्योंकि यह आपके चेहरे की रंगत को साफ करती है और साथ ही, चेहरे को मुलायम बनाती है। पीसी हुई चना दाल त्वचा पर स्क्रब की तरह काम करती है, जो आपके स्किन पोर्स को खोलती है और चेहरे की अंदर से सफाई करती है। इसके अलावा, यह त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को भी हटाती है और उसे वापस आने से भी रोकती है। साथ ही, यह चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटानेका भी काम करता है।
आपको बता दें कि आप चना दाल के साथ कच्चा दूध भी मिला सकती हैं, जो कई स्किन संबंधी समस्याओं के लिए बहुत उपयोगी है और एलोवेरा, हल्दी आदि चीजें स्किन को स्वस्थ रखने का काम करते हैं। इसलिए ये फेस पैक बहुत उपयोगी है।
अन्य टिप्स
1- अगर आप अपने चेहरे पर बाहर के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रही हैं, तो कोशिश कीजिए कि आप चेहरा धोने के लिए एक अच्छे फेस वॉश का ही इस्तेमाल करें।
2- अगर आप घरेलू चीजें ज्यादा इस्तेमाल करती हैं, तो आप गुलाब जल से भी अपना चेहरा साफ कर सकती हैं क्योंकि ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।
3- इसके अलावा, आप घर में हल्दी या शहद का फेस पैक भी बनाकर उपयोग कर सकती हैं लेकिन आप चेहरे पर ज्यादा बाहर के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से बचें।
4- आप चेहरे को मुल्तानी मिट्टीसे भी धो सकती हैं क्योंकि ये चेहरे के लिए बहुत लाभदायक है।
यह फेस पैक पूरी तरह से प्राकृतिक है और इनका त्वचा पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
इसे ज़रूर पढ़ें- बालों की कंडीशनिंग के लिए दूध का इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों