लड़कियों और महिलाओं को काले, लंबे और घने बालों का शौक हमेशा ही रहता है, फिर चाहे उम्र कोई भी हो। मगर आजकल की व्यस्त जीवनशैली में बालों की उचित देखभाल कर पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है। यदि बालों की देखभाल सही तरीके से नहीं होती है, तो जाहिर है बालों तक उचित पोषण भी नहीं पहुंच पाता है और बाला बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं।
सबसे ज्यादा परेशानी आती है, जब बालों की लेंथ नहीं बढ़ती है और वह हद से ज्यादा झड़ते हैं। ऐसे में महिलाएं परेशान होकर बाजार में आने वाले तरह-तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लगती हैं। हालांकि, कुछ प्रोडक्ट्स बेहद अच्छे और असरदार होते हैं, मगर कुछ कुदरती उपाय हैं जो हमारी दादी नानी के जमाने से चले आ रहे हैं।
ऐसे ही एक उपाय के बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से पूछा। पूनम जी कहती हैं, 'गुड़हल का फूल कई तरह से बालों को फायदे पहुंचाता है। सबसे पहली बात तो यह है कि गुड़हल का फूल आपको आसानी से हर मौसम में मिल जाएगा। इसकी सबसे खास बात होती है कि यह हेयर फॉलिंग को रोकता है। साथ ही बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो यह समस्या भी ठीक हो जाती है। इतना ही नहीं, बालों को डैमेज होने से बचाना और उनकी वॉल्यूम को बढ़ाना भी इसके गुण हैं।'
पूनम जी गुड़हल के फूल को बालों में इस्तेमाल करने का एक बेहद आसान तरीका बताती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: समय से पहले सफेद हो रहे हैं बाल तो अपनाएं यह नुस्खा
इसे जरूर पढ़ें: घर पर बने इस खास तेल को लगाने से कमर तक लंबे हो सकते हैं आपके बाल
यह विडियो भी देखें
नोट- आपको इस होम ट्रीटमेंट से बेशक तुरंत रिजल्ट देखने को न मिले, मगर नियमित हफ्ते में एक बार आप इस नुस्खे को अपनाती हैं, तो आपके बालों को बहुत ही फायदा पहुंचेगा और उनकी लेंथ भी बढ़ेगी।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।