हर महिला चाहती है कि उसके बाल काले, लंबे और घने हों मगर आजकल की गलत ईटिंग हैबिट और बिजी लाइफ स्टाइल के चलते बालों की उचित देखभाल करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। सबसे बड़ी समस्या है कि आजकल महिलाओं के बाल बहुत ही कम उम्र में सफेद हो जाते हैं। ऐसे में बालों को सफेद होने से बचाने की जगह महिलाएं बालों को केमिकल बेस्ड हेयर कलर से रंग लेती हैं।
ऐसे में बाल और भी ज्यादा सफेद होना शुरू हो जाते हैं। उम्र के साथ बालों का सफेद होना लाजमी है, मगर उम्र से पहले ही बाल अगर सफेद हो रहे हैं तो उन्हें रोकने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकती हैं। हालांकि, जो बाल सफेद हो चुके हैं उन्हें दोबारा से काला नहीं किया जा सकता है, मगर बचे हुए काले बालों को सफेद होने से बचाया जा सकता है।
इस विषय में हमारी बात ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से हुई। पूनम जी कहती हैं, 'बालों में जब मेलेनिन बनना कम हो जाता है, तब बाल सफेद होना शुरू होने लगते हैं। बालों में मेलेनिन प्रोडक्शन उचित प्रकार से होता रहे, इसके लिए हम कुछ ऐसी घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बालों में मेलेनिन प्रोडक्शन को बढ़ावा देती हैं। कलौंजी भी उन्हीं में से एक है।'
बालों के लिए कलौंजी के एक नहीं अनेक फायदे हैं। पूनम जी एक बहुत ही आसान और असरदार नुस्खा हमें बताती हैं-
इसे जरूर पढ़ें- चाहती हैं लंबे बाल तो जरूर इस्तेमाल करें ये खास पानी
इसे जरूर पढ़ें- बबूने के फूलों से इस तरह बनाएं नेचुरल हेयर कलर, जानिए विधि
यह विडियो भी देखें
नोट- ऊपर बताए गए उपाय को अपनाकर आपके बालों का रंग इंस्टेंट काला नहीं होगा। आपको इस घरेलू नुस्खे को बार-बार अपनाना होगा, तब ही जाकर आपको फायदा पहुंचेगा।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।