बेशक हेयर स्टाइल में हमेशा ही नए-नए ट्रेंड आते रहते हैं, मगर लंबे बालों का फैशन कभी भी खत्म नहीं होता है। मगर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं के पास बालों की उचित देखभाल करने का समय नहीं होता है, ऐसे में बालों को सही देखभाल न मिलने के कारण वह एक निश्चित लंबाई तक ही बढ़ते हैं और फिर उनका विकास बंद हो जाता है।
जाहिर है, जिन महिलाओं को बाल लंबे अच्छे लगते हैं उनके लिए यह परेशानी की बात है। ऐसे में कई बार एक्सपर्ट्स द्वारा बताया जा चुका है कि बालों की साफ-सफाई और ऑयलिंग पर विशेष ध्यान देना जरूरी होता है। अगर आपके बाल पहले से ही खराब हो रहे हैं तो जाहिर है कि साधारण तेल की जगह अगर आप उनमें खास तेल लगाएं तो ज्यादा फायदा होगा।
इस खास तेल के बारे में, जो बालों के विकास में मददगार हो सकता है, जानने के लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की। पूनम जी कहती हैं, 'बालों की ग्रोथ बढ़ाने वाले सभी इंग्रीडिएंट्स हमें हमारी रसोई में ही मिल जाते हैं, जिनसे आप एक खास होममेड तेल तैयार कर सकती हैं।'
तो चलिए इस तेल के बारे में जानते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: आपकी रसोई में है दोमुंहे बालों की समस्या का इलाज
होममेड हेयर ऑयल
सामग्री
- 5 ड्रॉप्स आर्गन ऑयल
- 1 छोटा चम्मच काली सरसों का तेल
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा ऑयल
- 1 छोटा चम्मच आंवला पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
विधि
- सबसे पहले एक पैन में नारियल का तेल और सरसों का तेल हल्का गर्म कर लें।
- अब इस तेल को ठंडा करें और उसमें एलोवेरा जेल, आंवला पाउडर और आर्गन ऑयल डालें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और बालों की जड़ों में लगाएं।
- यह तेल आपको केवल बालों की जड़ों में लगाना है, बाकी बालों की लेंथ में आप नारियल का तेल लगा सकती हैं।
- इस तेल को आप 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक लगा कर रखें। उसके बाद आप बालों को शैंपू से वॉश कर लें।
- हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर से इस होममेड ऑयल को बालों में लगाएं।

सावधानियां
- एक रिसर्च के मुताबिक सरसों के तेल में 40% erucic acid होता है, जिससे आपको सेहत से जुड़ी कुछ समस्या हो सकती हैं। इस विषय में पूनम जी कहती हैं, 'सरसों का तेल उन्हें बिल्कुल भी नहीं इस्तेमाल करना चाहिए जिन्हें सांस से जुड़ी समस्या हो। साथ ही यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो बिना पैच टेस्ट के सरसों का तेल न लगाएं। इससे आपको स्किन रैशेज हो सकते हैं। इतना ही नहीं, कुछ मामलों में तो सरसों का तेल बालों में लगाने से सिर दर्द तक हो जाता है। इसलिए पूरी सावधानी के साथ ही इसका इस्तेमाल करें।'
- आर्गन ऑयल एक एसेंशियल ऑयल है और इसका प्रयोग डायरेक्ट स्कैल्प पर बिल्कुल भी न करें। इस तेल की 5 से अधिक ड्रॉप्स भी आपको नहीं प्रयोग करनी चाहिए।
- एलोवेरा जेल यदि आपकी स्किन को सूट नहीं करता है, तो इस होममेड हेयर ऑयल में इसे न डालें।
फायदे
- कई बार बाल डैमेज होने की वजह से भी ठीक से ग्रो नहीं करते हैं। ऐसे में आप यदि आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करती हैं, तो यह तेल डैमेज बालों को रिपेयर करता है।
- सरसों के तेल में विटामिन- ए, डी, ई और के के अलावा, आयरन और कैल्शियम भी होता है, यह सभी बालों की ग्रोथ को बूस्ट करते हैं। इतना ही नहीं, सरसों का तेल मेलेनिन प्रोडक्शन को भी बढ़ावा देता है। इससे समय से पहले हेयर एजिंग की समस्या कम हो जाती है।
- एलोवेरा बालों के लिए एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है। यह डैंड्रफ की वजह से स्कैल्प को पहुंची क्षति को सुधारता है।
- नारियल का तेल बालों को न केवल डीप नरिशमेंट देता है बल्कि इससे बेजान बालों में जान आ जाती है और उनका विकास भी ठीक तरह से होता है।
- आमला पाउडर बालों में विटामिन-सी की कमी को पूरा करता है और बालों की ग्रोथ को सुधारता है।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।