Dry Hair Care Tips: सर्दियों में बाल ज्यादातर रूखे और फ्रिजी होते हैं। ऐसे समय में जरूरी है कि आपके बाल अच्छी तरह से हाइड्रेटेड हों और उनमें कम फ्रिक्शन हो। सही से बालों को पोषण न मिले तो एक समय के बाद वह अपनी चमक खो देते हैं।
वहीं केमिकल युक्त प्रोडक्ट और शैम्पू भी बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपके बालों की चमक वापस आए और पहले से ज्यादा घने दिखें तो आपको हर्बल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन अब सवाल है कि किस हर्बल प्रोडक्ट को बालों के लिए बेहतर माना जा सकता है? यह सवाल हमने जुवेना हर्बल्स की सीईओ मिसेज मेधा सिंह से किया तो उन्होंने बताया, 'बालों के लिए हिना और उसके साथ कुछ हर्बल सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाए तो उससे बालों का रूखापन कम हो सकता है।'
मिसेज सिंह आगे कहती हैं, 'हम अपने बालों को सुंदर दिखाने के लिए हार्श केमिकल ट्रीटमेंट जैसे रिबॉन्डिंग, स्ट्रेटनिंग, स्मूथनिंग और केराटिन हेयर कलर करवा तो लेती हैं, लेकिन ऐसा करने से बालों पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।' अब ऐसे में हिना पाउडर किस तरह से बालों को बढ़ाने के साथ चमकदार और फ्रिज-फ्री बनाने में मदद कर सकती है, वो हमें मेधा सिंह ने बखूबी बताया। आइए इस आर्टिकल में हम ड्राई हेयर के कारण के साथ उनके उपाय भी जान लें।
रूखापन और डिहाइड्रेशन के कारण आपके बाल अतिरिक्त नमी को अवशोषित कर लेते हैं। घुंघराले बालों में रूखेपन का खतरा अधिक होता है, जिसका मतलब है कि इनका अधिक उलझने का खतरा रहता है। यहां तक कि स्वस्थ बाल भी हाई ह्यूमिडिटी वाले वातावरण में फ्रिजी और ड्राई हो सकते हैं।
वहीं, ओवर-स्टाइलिंग बालों के क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचाती है और फ्रिजीनेस का कारण बनती है। अत्यधिक हीट और स्टाइलिंग से भी बाल डैमेज डैमेज होते हैं। ब्लो-ड्राई या स्ट्रेट आयरन की हीट हेयर क्यूटिकल को डैमेज करती है। इसके अलावा हेयर कलर्स, ब्लीचिंग और अन्य केमिकल ट्रीटमेंट ब्रिटल और दोमुंहे बालों का कारण बनते हैं।
यह विडियो भी देखें
मिसेज मेधा सिंह के मुताबिक, हिना का इस्तेमाल अभी से नहीं बल्कि सदियों से होता आ रहा है। हम हमेशा इस जड़ी-बूटी पर भरोसा कर सकते हैं जो हमारी समृद्ध हर्बल विरासत के खजाने में खास है। मेहंदी में प्राकृतिक रूप से पौष्टिक गुण होते हैं, जो इसे सूखे, क्षतिग्रस्त और अस्वस्थ बालों को मुलायम, चमकदार, प्रबंधनीय बालों में बदलने के लिए एकदम सही सामग्री बनाता है।
इसके साथ यदि कुछ अन्य महत्वपूर्ण हर्बल प्रोडक्ट्स मिलाए जाएं तो बाल पहले से ज्यादा बेहतर हो सकते हैं। मेहंदी में तिल, मेथी, त्रिफला, कांचली, जटामांसी को एक सही अनुपात में मिलाया जाता है, तो इसके गुण और बेहतर होते हैं और बालों को घना बनाने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Black Hair: मेहंदी में बस 1 चम्मच ये चमत्कारी पाउडर मिलाकर लगाएंगी तो बाल होंगे काले
अगर आप हिना के गुण बढ़ाने के लिए और उससे ज्यादा फायदा पाने के लिए उसके साथ नींबू, रीठा और शिकाकाई का इस्तेमाल करती हैं, तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। मेधा सिंह कहती हैं कि कुछ भी बिना सोचे-समझे लगाने से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। किसी भी सामग्री के गुण जाने बिना उन्हें हिना पाउडर के साथ मिलाकर लगाने से बालों की चमक खो सकती है।
रीठा और शिकाकाई एक तरह का क्लींजर है जो आपके बालों को साफ करता है। इन्हें सरल भाषा में साबुन ही समझ लीजिए। अब अगर ये साबुन बालों और स्कैल्प पर एक-दो घंटे तक रहे तो आप सोच सकती हैं कि क्या होगा?
जिस तरह शैम्पू को बहुत समय तक बालों पर छोड़ देने से बाल और स्कैल्प डैमेज हो सकता है, उसी तरह रीठा और शिकाकाई काम करते हैं। इससे बालों और स्कैल्प को नुकसान जरूर होगा। गंभीर बाल झड़ने की समस्या, बालों का सफेद होना, स्कैल्प में खुजली, और रूखे बालों की समस्याएं बढ़ेंगी।
इसे भी पढ़ें: अगर आपके भी हैं ड्राई बाल तो न करें ये काम
आप इन्हें अलग-अलग या एक साथ मिलाकर अपने बालों और स्कैल्प में लगा सकती हैं। इसका मास्क कैसे बनाना है, आइए जानें-
अगर सर्दियों में आपके बाल भी रूखे और फ्रिजी होते हैं तो इन हर्बल आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सहारा जरूर लिया जा सकता है। यदि आपको किसी इंग्रीडिएंट से एलर्जी है तो पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद जरूर आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। हेल्दी और सुंदर बालों के लिए ऐसे ही टिप्स पाने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik & amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।