herzindagi
henna onion peel for black hair

Black Hair: मेहंदी में बस 1 चम्मच ये चमत्कारी पाउडर मिलाकर लगाएंगी तो बाल होंगे काले

सफेद बालों को छिपाने के लिए आप मेहंदी तो लगाती ही होंगी! बस उसमें थोड़ा सा ये चमत्कारी पाउडर भी मिला लें तो आपके बाल काले हो जाएंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-11-11, 11:23 IST

कहते हैं कि किसी भी इंसान की उम्र का अंदाजा लगाने के लिए उसके सफेद बालों पर गौर किया जाता है। खैर आज के समय में तो हर उम्र में सफेद बाल हो जाते हैं। अब भई हम महिलाएं तो चाहती हैं कि हमारे बाल लंबे, घने और काले रहेंगे फिर ऐसे में जब सिर पर अचानक सफेद बाल दिखने लगे तो मन भी खराब होता है।

बालों के सफेद होने के बहुत से कारण हो सकते हैं। जैसे अगर आपके शरीर में विटामिन्स की कमी हो रही है तो बाल सफेद हो सकते हैं। अगर आप बहुत ज्यादा स्ट्रेस ले रही हैं तो भी बाल सफेद हो सकते हैं। केमिकल हेयर डाइज और हेयर प्रोडक्ट्स भी इसका कारण हो सकते हैं। इसके अलावा, जेनेटिक्स, हमारी बदलती लाइफस्टाइल, स्मोकिंग आदि के कारण भी बाल सफेद हो सकते हैं।

बालों को छिपाने के लिए कुछ महिलाएं हेयर कलर्स का सहारा लेती हैं और कुछ हिना मेहंदी से उन्हें छिपाती हैं। हिना सफेद बालों को छिपाने के लिए एक सबसे अच्छे तरीकों में से है। हालांकि हमें ये भी पता है कि इससे लाल रंग आता है। बस इसलिए हम तमाम चीजों के साथ मिक्स करके इसे लगाते हैं।

आज हम आपको एक ऐसा चमत्कारी पाउडर बताने जा रहे हैं जिसे बस 1 चम्मच मेहंदी में मिलाकर लगाने से आपके बाल काल हो सकते हैं। यह चमत्कारी पाउडर है प्याज के छिलकों से बना है। जी हां, इसे लगाने से आपको मिल सकते हैं सुंदर, काले और स्मूथ बाल। आइए इस आर्टिकल में इसे लगाने का तरीका भी जान लें।

हिना मेहंदी और प्याज के छिलके का पाउडर यू बनाएं-

henna mehndi onion peel for black hair

सामग्री-

  • 4 बड़े चम्मच हिना मेहंदी
  • 1 कप प्याज के छिलके
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • चाय पत्ती का पानी आवश्कतानुसार

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक कढ़ाही को मीडियम आंच पर रखकर गर्म करें। इसमें प्याज के छिलके डालकर आंच धीमी कर लें।
  • प्याज के छिलकों को काला होने तक ड्राई रोस्ट करें। इसके बीच में चलाते हुए सारे छिलकों को एक समान कर लें।
  • अब इन छिलकों को मिक्सी में जालकर एक महीन काला पाउडर बना लें। इसे एक कटोरी में ट्रांसफर कर लें।
  • अब एक कटोरे में हिना मेहंदी छानकर डालें और उसमें बारी-बारी सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसे ढककर रातभर या फिर 4-5 घंटे के लिए रख दें।
  • आपका मेहंदी और चमत्कारी पाउडर का मिश्रण तैयार है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: मेहंदी में मिलाएं ये 3 चीजें और पाएं काले और घने बाल

नोट: इसके लिए आप लाल प्याज के छिलकों का इस्तेमाल करें। लाल प्याज एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों के साथ सल्फर का अच्छा स्रोत है। यह एंजाइम कैटेलेज को बढ़ाता है, जिससे बाल काले होते हैं।

मेहंदी और चमत्कारी पाउडर लगाने का तरीका-

home remedy for black hair

  • इसे लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपके बाल और स्कैल्प बहुत ज्यादा गंदा या ऑयली न हो।
  • अपने बालों को कंघी की मदद से सुलझा लें और अपने हिसाब से पार्टीशन कर लें।
  • इसके बाद, मेहंदी वाले मिश्रण को एक बार और मिलाएं और अपने बालों में रूट्स से लेकर एंड तक अच्छी तरह लगाएं (ऑयली स्कैल्प के लिए मास्क)।
  • इस मिश्रण को लगाने के बाद शावर कैप लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद माइल्ड शैंपू और नॉर्मल पानी से अपने बालों को धो लें।

HZ Tip: अगर आपको इस मिश्रण को और इफेक्टिव बनाना हो तो इसमें आप शिकाकाई पाउडर भी मिला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों के लिए प्‍याज का रस या तेल में से क्‍या है बेहतर? जानें

अब बालों को छिपाने से काम नहीं चलेगा। प्राकृतिक रूप से काले और सुंदर बाल चाहिए तो आप भी इस नुस्खे को आजमाकर जरूर देखें।

नोट: जरूरी नहीं यह नुस्खा हर किसी पर काम कर जाए। अगर आप पहली बार इसे आजमाएंगी तो उससे पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें। किसी भी तरह की असहजता महसूस होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।


हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा। अगर आपको लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। इसी तरह के रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik & Google Searches

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।