Birthday Special: एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा की खूबसूरत स्किन का है ये सीक्रेट, जानिए फैशन के मामले में क्या है पसंद

टैलेंटेड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा का जन्मदिन 1 नवंबर को होता है और इस मौके पर हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं उनके कुछ ब्यूटी और फैशन सीक्रेट्स। 

beauty secrets of tisca chopra

टिस्का चोपड़ा बॉलीवुड की उन रिफाइन्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो हर तरह के रोल में फिट बैठ जाती हैं। 'तारे जमीन पर' की रोती हुई मां हों या फिर शॉर्ट फिल्म 'चटनी' की हाउसवाइफ उनकी एक्टिंग में एक ठहराव है और साथ ही साथ उनकी अदाकारी कई रोल्स में निखर कर आई है। टिस्का ने लीडिंग लेडी के तौर पर फिल्म्स भी की हैं जहां उनका रोल बहुत दमदार रहा है जैसे 'हैदराबाद ब्लूज 2'। टिस्का चोपड़ा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस और ब्यूटी के लिए भी जानी जाती हैं।

1 नवंबर को टिस्का चोपड़ा का जन्मदिन होता है और कसौली हिमाचल प्रदेश में पैदा हुई इस बेमिसाल एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम उनके कुछ फिटनेस और ब्यूटी सीक्रेट्स जानने की कोशिश करते हैं। टिस्का नेचुरल ब्यूटी हैं जो अपनी स्किन पर ज्यादा मेकअप लगाना पसंद नहीं करतीं।

टिस्का चोपड़ा के ब्यूटी सीक्रेट्स में शामिल है ये मसाज-

टिस्का चोपड़ा फेशियल ज्यादा नहीं करवाती हैं और उन्हें पसंद नहीं कि लोग उनके चेहरे को छुएं। उन्हें थाई बैक मसाज और हेड मसाज पसंद आती है। इसी के साथ, टिस्का के हिसाब से ज्यादा पानी पीना बेहतर होता है। Midday.com को दिए एक इंटरव्यू में टिस्का ने अपने कई ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर किए हैं।

tisca chopra makeup

इसे जरूर पढ़ें- लखनऊ की इन 5 चीजों से बेइंतहा मोहब्बत करती हैं एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा

आईब्रोज और आईलैश के लिए ये करती हैं टिस्का-

टिस्का के हिसाब से आईब्रोज चेहरे का बहुत ही जरूरी हिस्सा होती हैं और उनका ख्याल रखना चाहिए। टिस्का रोज़ाना सोने से पहले अपनी आईब्रोज और लैशेज पर कैस्टर ऑयल लगाती हैं ताकि उनकी ग्रोथ बनी रहे। वो सलाह देती हैं कि अपनी आईब्रोज को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

टिस्का चोपड़ा की स्किन का सीक्रेट-

टिस्का के हिसाब से वो कम से कम 2 लीटर पानी तो एक दिन में पीती ही हैं और साथ ही साथ स्किन का ख्याल रखने के लिए कभी मेकअप के साथ नहीं सोती हैं। ये आपको भी ध्यान रखना चाहिए कि चाहें आप जितने भी थके हों कभी मेकअप के साथ न सोएं।

टिस्का चोपड़ा के पास हमेशा होने चाहिए ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स-

टिस्का ने अपने इंटरव्यू में तीन खास प्रोडक्ट्स के बारे में भी बताया जिनके बिना वो रह ही नहीं सकती हैं। वो प्रोडक्ट्स हैं लिप बाम, मस्कारा और सनब्लॉक।

tisca chopra fashion

सुबह उठकर अपनी स्किन के लिए ये करती हैं टिस्का चोपड़ा-

टिस्का के मुताबिक वो सुबह उठकर सबसे पहले दो ग्लास गुनगुना पानी पीती हैं। इसी के साथ, अगर वो घर पर होती हैं और कोई फ्रूट खा रही होती हैं तो उसे चेहरे पर लगा लेती हैं।

टिस्का चोपड़ा के वॉर्डरोब में होती हैं ऐसी चीज़ें-

टिस्का ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें नॉर्मल वॉर्डरोब नहीं पसंद है। उन्हें पसंद है कि उनके कपड़ों में ड्रेप हो या फिर पफ स्लीव्ज हों। उन्हें थोड़ा सा ग्लैमर चाहिए अपने कपड़ों में।

टिस्का चोपड़ा के फेवरेट डिजाइनर्स हैं ये-

टिस्का को इंटरनेशनल ब्रांड्स में Gucci और Miu Miu पसंद है। देसी ब्रांड्स में उन्हें अनामिका खन्ना और राजेश प्रताप सिंह जैसे यंग और टैलेंटेड डिजाइनर पसंद हैं।

इसे जरूर पढ़ें- टिस्का चोपड़ा से जानिए सर्दियों में कौन से सूप पीने से चमकता है उनका चेहरा

किस फिल्म से मिली है स्टाइल की इंस्पिरेशन-

फिल्म 'चांदनी' ने टिस्का को बहुत ज्यादा इंस्पायर किया था। टिस्का ने उस फिल्म के बाद लंबे समय तक व्हाइट सलवार-कमीज पहना था जैसा श्रीदेवी ने उस फिल्म में पहना था। टिस्का को फ्लैट जूते ज्यादा पसंद हैं, लेकिन कभी-कभी वो हील्स भी पहनती हैं।

टिस्का चोपड़ा टैलेंटेड, फैशनेबल और ब्यूटीफुल हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं कि उनकी अदाकारी में वो ठहराव है जो उनके फैन्स पसंद करते हैं। हमारी तरफ से टिस्का को उनके जन्मदिन पर बधाई।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP