नेहा के बाल लंबे तो हैं, मगर उनमें घनापन नहीं है। इसका कारण है कि बालों में न तो वॉल्यूम है और न ही मोटापन है। ऐसे में लंबे बाल होने बाद भी उसके बालों की कोई तारीफ नहीं करता है। सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि उसके बाल हमेशा उलझे रहते हैं। दरअसल, बाल इतने अधिक पतले हैं कि सुलझाने के बाद भी जरा सी हवा चलने पर उलझ जाते हैं।
नेहा भी इस बात से बहुत ज्यादा परेशान है और न जानें कितने हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर चुकी है, मगर उसे वास्तव में किसी से कोई फायदा नहीं मिला है। दरअसल, कोई भी केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स आपके बालों को केवल टेंपरेरी मोटा दिखा सकते हैं, मगर नेचुरली बालों को मोटा करना है तो आपको घरेलू चीजों को प्रयोग भी करना होगा।
हमने इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की। वह कहती हैं, "बालों का पतला होने के कई कारण हो सकते हैं, मगर प्याज, मेथी और नारियल के तेल से आप इनका घनत्व बढ़ा सकती हैं। हालांकि, आपके बालों का टेक्सचर जींस पर भी निर्भर करता है, मगर आप उनकी केयर करने के लिए और उन्हें सेहतमंद बनाए रखने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपना सकती हैं।"
इसे जरूर पढ़ें- बालों में लगाती हैं गर्म तेल? पहले जान लें इसके नुकसान
एक आसान और असरदार उपाय पूनम जी बताती भी हैं-
इसे जरूर पढ़ें- Hair Volume: हेयर वॉल्यूम हो गई है कम तो एक्सपर्ट की इन टिप्स को करें ट्राई
नोट- ऊपर बताए गए घरेलू नुस्खे के प्रयोग से आपके बाल इंस्टेंट मोटे नहीं होंगे। आप जब लगातार इस उपाय को अपनाएंगी, तब जाकर आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।