herzindagi
thin hair to thick hair pic

Beauty Expert Tips: केवल इन 3 चीजों को मिलाकर लगाने से आपके पतले बाल हो सकते हैं घने

बालों की देखभाल तो कई तरह से की जा सकती है, मगर पतले बालें को मैनेज करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है और इनमें घनापन लाने के लिए आप एक्सपर्ट द्वारा बताए गए नुस्खे का प्रयोग करके देख सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-01-09, 19:07 IST

नेहा के बाल लंबे तो हैं, मगर उनमें घनापन नहीं है। इसका कारण है कि बालों में न तो वॉल्‍यूम है और न ही मोटापन है। ऐसे में लंबे बाल होने बाद भी उसके बालों की कोई तारीफ नहीं करता है। सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि उसके बाल हमेशा उलझे रहते हैं। दरअसल, बाल इतने अधिक पतले हैं कि सुलझाने के बाद भी जरा सी हवा चलने पर उलझ जाते हैं। 

नेहा भी इस बात से बहुत ज्यादा परेशान है और न जानें कितने हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर चुकी है, मगर उसे वास्तव में किसी से कोई फायदा नहीं मिला है। दरअसल, कोई भी केमिकल बेस्‍ड प्रोडक्ट्स आपके बालों को केवल टेंपरेरी मोटा दिखा सकते हैं, मगर नेचुरली बालों को मोटा करना है तो आपको घरेलू चीजों को प्रयोग भी करना होगा। 

हमने इस बारे में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की। वह कहती हैं, "बालों का पतला होने के कई कारण हो सकते हैं, मगर प्याज, मेथी और नारियल के तेल से आप इनका घनत्‍व बढ़ा सकती हैं। हालांकि, आपके बालों का टेक्‍सचर जींस पर भी निर्भर करता है, मगर आप उनकी केयर करने के लिए और उन्हें सेहतमंद बनाए रखने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपना सकती हैं।"

इसे जरूर पढ़ें- बालों में लगाती हैं गर्म तेल? पहले जान लें इसके नुकसान

एक आसान और असरदार उपाय पूनम जी बताती भी हैं-  

hair thinning best home treatment

सामग्री 

  • 1 कटोरी प्याज का रस 
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल 
  • 1 बड़ा चम्‍मच मेथी का पाउडर 

विधि 

  • सबसे पहले आपको प्याज को कद्दूकस करके उसका रस निकालना है और फिर उस रस में नारियल का तेल और मेथी का पाउडर मिलाना है। मेथी का पाउडर आप घर में भी तैयार कर सकती हैं बाकि आपको बाजार में भी मेथी पाउडर मिल जाएगा। 
  • इस मिश्रण को स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक में लगाएं और हल्‍के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें। कम से कम 10 मिनट मसाज करने के बाद आप 30 मिनट के लिए इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगा हुआ छोड़ दें। 
  • फिर आप बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं।  बालों को वॉश करते वक्त सुनिश्चित करें स्कैल्प और बालों में इस मिश्रण का जरा भी भाग चिपका न रह गया हो। यदि ऐसा होगा तो आपके स्कैल्प पर इंफेक्शन हो सकता है। 
  • बालों को वॉश करने के बाद आप उन्हें नेचुरली ड्राई होने दें। कई लोग गीले बालों में टॉवल बांध कर रखते हैं और टॉवल से बालों को झटक कर सुखाते हैं मगर यह तरीका गलत है और इससे भी आपके बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Hair Volume: हेयर वॉल्यूम हो गई है कम तो एक्सपर्ट की इन टिप्स को करें ट्राई

बालों के लिए प्याज के रस के फायदे 

  • प्याज का सबसे बड़ा गुण होता है कि उसमें प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह बालों का घनत्व यानि की मोटापन बढ़ाता है, जिससे बाल घने नजर आते हैं। 
  • प्याज में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जिससे स्कैल्प पर किसी भी प्रकार के संक्रमण के होने की संभावना को रोकता है और स्कैल्प को सेहतमंद बनाए रखता है। 
  • यदि आपको शिकायत है कि आपके बाल बढ़ते नहीं हैं या फिर उगते नहीं हैं, तो प्याज का रस लगाने से यह परेशानी भी कम हो सकती है। 
  • प्याज का रस बालों में चमक लाता है और रूखेपन को कम करता है। यदि आपके बालों में डैंड्रफ है तो वह भी प्याज का रस लगाने से कम हो जाते हैं। इतना ही नहीं, प्‍याज का रस बालों में वॉल्‍यूम बढ़ाता है। 

prevent hair thinning

बालों के लिए नारियल के तेल के फायदे 

  • नारियल का तेल त्‍वचा और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आप यदि नारियल का तेल बालों में लगाती हैं, तो इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी। स्कैल्प में यदि रूखेपन के कारण स्किन फ्लेक्स या डैंड्रफ हो रहा है, तो वह भी कम हो जाता है। 
  • नारियल के तेल को गरम करके बालों में लगाने से स्कैल्प में रक्त संचार बढ़ता है, यह भी बालों की ग्रोथ और सेहत के लिए अच्‍छा माना गया है। 
  • नारियल के तेल में फैटी एसिड भी होते हैं, जो बालों को मजबूती देते हैं और उनके विकास में मदद करते हैं। इस तेल को लगाने से आपके बालों को सन प्रोटेक्शन भी मिलता है। इस तेल को लगाने से आपके बाल डैमेज नहीं होते हैं और दोमुंहे बालों की समस्या भी कम होती है। 

बालों के लिए मेथी के पाउडर के फायदे 

  • मेथी में निकोटिनिक एसिड होता है यह बालों को डीप नरिशमेंट देता है। निकोटिन एसिड एक तरह का विटामिन होता है, इसे विटामिन बी3 कहा गया है। यह क्षतिग्रस्त बालों को भी रिपेयर करता है। 
  • मेथी में लेसिथिन होता है और यह बालों की चमक बढ़ाने का काम करता है। अगर आपके बाल डल नजर आते हैं, तो मेथी लगाने से उसमें जान आ जाएगी। 
  • मेथी एंटीफंगल होती है और यह स्कैल्प पर रूसी नहीं होने देती है। ऐसे में आपको डैंड्रफ की समस्या से राहत मिल सकती है। 

नोट- ऊपर बताए गए घरेलू नुस्खे के प्रयोग से आपके बाल इंस्‍टेंट मोटे नहीं होंगे। आप जब लगातार इस उपाय को अपनाएंगी, तब जाकर आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।