Hair Care Tips: बालों का झड़ना बदलते मौसम के कारण होता है। इसलिए हमारे बाल पतले और रूखे नजर आते हैं। जिसे सही करने के लिए हम अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं साथ ही बालों के लिए ट्रीटमेंट लेते हैं। इससे कुछ समय के लिए तो बालों में वॉल्यूम नजर आती है लेकिन इसके बाद वो पहले की तरह ही हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की सलाह लें। इससे बालों की वॉल्यूम भी बढ़ेगी साथ ही वो हेल्दी भी नजर आएंगे। इस टिप्स को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया DR SARU SINGH ने ये एक Aesthetic Consultant & Physician आपको बता दें कि ये अक्सर अपने ब्यूटी वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर भी करती हैं ताकि लोगों को सही जानकारी प्राप्त हो सके।
अगर आपके बालों को वॉल्यूम चाहिए तो इसके लिए जरूरी है कि आप ऑयल का इस्तेमाल स्कैल्प पर करें इससे बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है साथ ही स्कैल्प भी हेल्दी रहते हैं। इसके लिए आप गर्म तेल से मालिश कर सकती हैं। आप नारियल तेल या फिर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे करने के लिए आपको पहले ऑयल को गर्म करना है इसके बाद बालों में लगाना है। अच्छे से मालिश करें। फिर स्कैल्प को शैंपू से साफ करें। इससे बाल हेल्दी नजर आएंगे।
बालों को वॉल्यूम देने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ऑर्गेनिक (डेली हेयर केयर रुटीन) न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो आपके बालों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छे होते हैं। आप अच्छी मात्रा में इसे बालों के स्कैल्प में लगाए। इससे बाल मॉइश्चराइज होंगे, साथ ही शाइनी नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें: Hair Treatment: बालों में चाहिए वॉल्यूम तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द दिखेगा असर
इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: हमेशा चमकते रहेंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल
नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।