Hot Oil Treatment: खूबसूरत और घने बाल पाने के लिए रोजाना हेयर केयर करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको मार्केट में कई सारे बड़े-बड़े ब्रांड्स के हेयर केयर प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन बालों की देखभाल करने के लिए मौसम का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है।
सर्दी के मौसम में अक्सर हम बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए हेयर ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। वहीं हम कई बार बालों में तेल लगाने से पहले इसे गर्म करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों में तेल को गर्म करके लगाने के कई सारे नुकसान भी होते हैं। अगर नहीं तो आइये जानते हैं बालों में गर्म तेल को लगाने के नुकसान क्या हैं-
स्कैल्प में तेल को गर्म करके लगाने से डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्म तेल स्किन ड्राईनेस बढ़ा देता है, जिसके कारण बालों और स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या अधिक हो जाती है। हालांकि गर्म करके तेल को बालों में लगाने से आपको काफी रिलैक्स महसूस हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: बाल हो गए हैं ड्राई? दही का करें इस्तेमाल
तेल को हल्का गुनगुना करना तो ठीक है, लेकिन अगर आप बालों में तेल को ज्यादा गर्म करके लगा रही हैं तो यह हेयर ड्राईनेस को बढ़ा देगा। हेयर ड्राईनेस बढ़ने के कारण बालों की खूबसूरती फीकी नजर आएगी तथा इससे बालों की चमक भी खो सकती है।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में असरदार है यह घरेलू नुस्खा, कुछ ही दिनों में नजर आएगा परिणाम
वैसे तो आप किसी भी चीज या नुस्खे को बालों और स्कैल्प पर लगाने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें, लेकिन अगर गर्म तेल की बात करें तो अगर आपके हेयर पतले हैं और आपके स्कैल्प की स्किन सेंसिटिव है तो हॉट ऑयल ट्रीटमेंट आपको अवॉयड ही करना चाहिए।
अगर आपको हेयर केयर से जुड़ी ये जानकारी पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।