herzindagi
DIY hair oil recipe for hair fall

Hair Care Tips: बालों के बीच नजर आने लगी है स्कैल्प, प्याज के रस में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें

Regrow hair natural remedies: यदि आपके भी बालों के बीच में स्कैल्प नजर आने लगी है। जिसकी वजह से बहुत चिंता हो रही है तो आज हम आपको एक होममेड सोल्यूशन बताने जा रहे हैं। जिससे आपके सिर पर नए बाल उगने लगेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-11-07, 17:58 IST

आजकल बालों से जुड़ी समस्या का सामना हर महिला कर रही है। जिसमें बालों का झड़ना सबसे आम समस्या है। हेयरफॉल की वजह से हर दिन बहुत बाल झड़ जाते हैं। ऐसे में बाल पतले होने के साथ बालों के बीच स्कैल्प भी नजर आने लगी है। ऐसे में पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। हेयरफॉल को रोकने के लिए बाजार में तरह-तरह के सीरम, तेल और शैंपू भी बिक रहे हैं, लेकिन इनका भी कोई असर नजर नहीं आता है। वहीं इनको खरीदने में काफी जेब भी ढीली करनी पड़ती है। ऐसे में घरेलू उपाय सबसे बेहतर रहते हैं। इनका बालों पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। जिसके चलते अधिकतर महिलाएं नेचुरल उपायों का ही सहारा लेती हैं।

अगर आपके भी बाल झड़ने की वजह से बालों के बीच में स्कैल्प नजर आने लगा है तो आज हम आपको एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिसको दिल्‍ली, शहादरा स्थित Colorrs Salon की ओनर एवं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्‍ट और ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया है। यह उपाय आपके नए बालों की नई ग्रोथ लाने में मदद करेगा। जिससे आपके नए बाल उगने लगेंगे। इसके लिए आपको पैसा भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको घर में रखी चीजों को प्याज के रस में मिक्स करके इसे बालों की जड़ों में लगाना है। कुछ हफ्ते बाद आपको फर्क नजर आने लग जाएगा। यह चीजें आपके बालों को उचित पोषण देंगी। जिससे बाल शाइनी, लंबे और घने भी हो जाएंगे।

नए बाल उगाने का तरीका

आप नीचे बताए जा रहे उपाय को अपनाकर झड़ते हुए बालों को रोककर नए बाल को उगा सकती हैं।

regrow hair tips

आवश्यक सामग्री

  • 4 बड़े चम्मच कटोरी प्याज का रस
  • 1 चम्मच कलौंजी
  • 1 चम्मच काले तिल
  • 1 कटोरी सरसों का तेल

ये भी पढ़ें: Thin To Thick Hair: पतले पूंछ जैसे बालों को मोटा बनाने का काम करेगा यह तेल, जानें बनाने का तरीका और फायदे

तेल बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको 2 प्याज छील लेनी हैं।
  • अब इन प्याज को पीसकर या कद्दूकस करके उनका रस निकाल लें।
  • इसके बाद आपको एक कटोरी में सरसों का तेल गर्म करना है।

mustard oil for hair

  • इस तेल में आपको कलौंजी डालनी है।
  • फिर आप इसी तेल में काले तिल भी डालकर चलाएं।
  • दोनों चीजों को तेल में डालकर आपको अच्छी तरह खौला लेना है।

ये भी पढ़ें: Hair fall Problem: बालों का झड़ना हो सकता है कम, ये नुस्खा करेगा मदद

kalonji sesseme seeds for hair

  • जबतक तेल आधा न रह जाए। इसके बाद गैस बंद कर दें।
  • आखिर में ऊपर से आपको प्याज का रस इस तेल में डालकर मिक्स करना है।

onion juice benefits for hair

  • ठंडा हो जाने के बाद आप इसे किसी कांच के जार में भर लें।
  • इस तेल को आपको हफ्ते में दो बार रात को सोने से पहले बालों की जड़ों में लगाना है।
  • नियमित ऐसा करने पर आपको कुछ हफ्तों में स्कैल्प पर नए बाल नजर आने लगेंगे। 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।