स्किन सीरम की पॉपुलैरिटी बढ़ने के बाद अब लोगों ने हेयर सीरम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसका इस्तेमाल ना केवल हेयरस्टाइल को सेट करने के लिए किया जाता है, बल्कि यह फ्रिज को कंट्रोल करने में भी मददगार है। चूंकि अभी लोग हेयर सीरम के बारे में बहुत अधिक नहीं जानते हैं, इसलिए इसे लेकर तरह-तरह के मिथ्स उनके मन में भी हैं।
मसलन, हेयर सीरम को हेयर ऑयल से रिप्लेस किया जाता है या फिर हेयर सीरम आपके बालों को ऑयली व ग्रीसी बना सकते हैं। कुछ लोगों को तो यह भी लगता है कि वे हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हुए वे हेयर सीरम को बतौर हीट प्रोटेक्टेंट भी लगा सकते हैं। इस तरह के कई मिथ्स के चलते या तो लोग हेयर सीरम का इस्तेमाल ही नहीं करते हैं या फिर उसे गलत तरीके से बालों में अप्लाई करते हैं, जिससे बालों को फायदा की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हेयर सीरम से जुड़े कुछ मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे मे बता रहे हैं-
मिथक 1- हेयर सीरम सिर्फ बालों को स्टाइल करते हैं
सच्चाई- यह सच है कि हेयर सीरम का इस्तेमाल बालों को स्टाइल करने और उन्हें फिनिश लुक देने के लिए किया जाता है। लेकिन इनका काम सिर्फ यही तक सीमित नहीं है। अअगर आपके फ्रिजी हेयर हैं तो ये फ्रिज को कम करके उसे अधिक मैनेजेबल बनाते हैं। इतना ही नहीं, वे बालों को शाइनी बनाते हैं और पर्यावरण से होने वाले नुकसान से भी बचाते हैं। आजकल कई ब्रांड्स अपने हेयर सीरम में बालों के लिए फायदेमंद कुछ पौष्टिक तत्व को भी शामिल करते हैं, जिसके कारण हेयर हेल्थ पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: बालों को फायदा पहुंचाने के लिए कब और कैसे लगाना चाहिए हेयर सीरम
मिथक 2- हेयर सीरम को हीट प्रोटेक्टेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है
सच्चाई- यह हेयर सीरम को लेकर एक आम मिथ है। बहुत से लोगों को लगता है कि वे हेयर सीरम को हीट प्रोटेक्टेंड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सच है कि कुछ सीरम में हीट-प्रोटेक्टेंट गुण होते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें बतौर हीट प्रोटेक्टेंट की जगह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं, हर ब्रांड के हेयर सीरम को इस तरह डिजाइन भी नहीं किया जाता है। इसलिए, अगर आप ब्लो ड्रायर, कर्लिंग आयरन या स्ट्रेटनर जैसे हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप अलग से हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करें।
मिथक 3- हेयर सीरम का इस्तेमाल हर दिन किया जा सकता है
सच्चाई- अगर आप चाहें तो हेयर सीरम का इस्तेमाल नियमित रूप से कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इससे बिल्डअप हो सकता है। हेयर सीरम का अधिक इस्तेमाल करने से बाल बेजान और चिपचिपे नजर आने लगते हैं। इसलिए, आप हमेशा अपने बालों की ज़रूरत को समझते हुए इसका इस्तेमाल करें। अगर आपके बाल बहुत फ्रिजी हैं तो आप हेयर सीरम को हर दिन लगा सकती हैं, अन्यथा सप्ताह में तीन-चार बार इसका इस्तेमाल करना पर्याप्त है।
इसे भी पढ़ें: हेयर सीरम लगाते वक्त न करें ये गलतियां
मिथक 4- हेयर सीरम को हेयर ऑयल की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है
सच्चाई- हेयर सीरम और हेयर ऑयल दोनों ही अलग प्रोडक्ट्स हैं, जो बालों को अलग तरह से प्रभावित करते हैं। जहां सीरम बालों के ऊपर एक परत बनाकर उन्हें बाहरी नुकसान से बचाता है। यह आपके बालों को अधिक स्मूथ, शाइनी और फ्रिज फ्र बनाने में मददगार है। वहीं, हेयर ऑयल बालों की गहराई में जाकर उन्हें पोषण प्रदान करता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों