रूखे-सूखे बालों को मॉइश्चराइज और रिपेयर करने के लिए इन चीजों से बनाएं हेयर मास्क

अगर आपके बाल भी रूखे और बेजान हो गए हैं तो इस लेख में हमारे द्वारा बताए गए इस घरेलू नुस्खे को जरूर आजमाएं।

hair mask for damaged hair

हर महिला को अपने बालों से बहुत प्यार होता है। वह तरह-तरह तरह के हेयर प्रोडक्ट और घरेलू तरीकों का इस्तेमाल करती है ताकि बाल सुंदर और घने बने। लेकिन मौसम बदलता रहता है और साथ ही हमारे बालों की स्थिति भी। सर्दियों में हमारे बाल ज्यादा रूखे और डैमेज हो जाते हैं।

इन्हीं रूखे, डैमेज और बेजान बालों के लिए आज हम आपको बताने वाले हैं घर पर मौजूद चीजों से बना हेयर मास्क, जो आपके बालों को मॉइस्चराइज भी करेगा और रिपेयर भी करेगा। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह हेयर मास्क।

सामग्री

hair mask for dry hairs

  • मायो/म्योनीज- 1/2 कप
  • दही- 2 चम्मच
  • नारियल का तेल- 2 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच

ऐसे बनाएं हेयर मास्क

  • एक कटोरी में ऊपर बताई सभी सामग्री को डाल दें और इन्हें अच्छे से मिक्स कर दें।
  • अब इस पेस्ट को स्कैल्प(कैसे करें हेल्दी स्कैल्प की पहचान) से थोड़ा दूर, कान की बराबरी से शुरू हो रहे बालों पर लगाएं और नीचे तक बालों पर लगा लें।
  • अब इस हेयर मास्क को 15-20 मिनट तक बालों पर रहने दे।
  • समय पूरा होने के बाद अपने बालों को धो लें।
  • आप रोजाना के शैम्पू से भी बालों को धो सकती हैं।

हेयर मास्क के फायदे

hair mask benefits

  • म्योनीज के इस्तेमाल से बालों को प्रोटीन भी मिलेगा और बाल मॉइस्चराइज भी होंगे।
  • दही हमारे बालों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। यह हमारे बालों को घना(घने बालों के लिए ऐसे बनाएं तेल) करता है साथ ही रूखेपन को भी कम करता है।
  • नारियल के तेल के कई फायदे हैं फिर चाहे वह चेहरे के लिए हो या बालों के लिए। नारियल का तेल हमारे बालों को मॉइस्चराइज भी करता है और दो मुंहे बालों को कम भी करता है।
  • शहद हमारे बालों को शाइनी बनाता है।

क्या न करें

  • जब भी हेयर मास्क लगाएं तो उसे बालों के स्प्लिट्स पर लगाए न कि स्कैल्प पर। क्योंकि स्कैल्प पर लगाने से जब आप उसे धोएंगी तो उसे निकाल के लिए आप अपने नाखूनों के इस्तेमाल करेगी और ऐसा करने से आपके संकल्प से खून भी आ सकता है।
  • ठंडे पानी से सिर न धोएं। जब भी आप किसी भी हेयर मास्क या हेयर पैक का इस्तेमाल करती हैं तो हमेशा नार्मल या फिर थोड़ा गुनगुने पानी से सिर धोना चाहिए ताकि जो पेस्ट आपने अपने बालों में लगाया है वह आसानी से साफ हो जाए।

इसे जरूर पढ़ें-बालों में फूलापन लाने के लिए घर की रसोई में रखी इस चीज का करें इस्तेमाल और फिर देखें कमाल

हम इसी तरह ब्यूटी से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP